Breaking

गुरुवार, 21 सितंबर 2023

सूचनाकर्मी को पितृशोक, जिला सूचना कार्यालय खीरी में हुई शोक सभा

लखीमपुर खीरी 21 सितंबर। जिला सूचना कार्यालय लखीमपुर खीरी में मददगार के पद पर कार्यरत श्री रामदास राना के पिता जयमल राना का गुरुवार की सुबह देहांत हो गया। इसकी सूचना मिलते ही जिला सूचना कार्यालय में शोकसभा हुई, जिसमें सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों, पत्रकारों ने 02 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

शोकसभा में अधिकारी/कर्मचारीगण ने श्री राना के दिवंगत पिता की आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोक संतृप्त परिवार को इस आपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की। शोक सभा में अपर जिला सूचना अधिकारी नरेंद्र कुमार, पत्रकार नंदकुमार मिश्रा, पवन तिवारी, मो. शकील, अनुज शुक्ला, हिमांशु श्रीवास्तव, कोशलेंद्र सहित बड़ी संख्या में पत्रकार एवं सूचना विभाग के कार्मिक मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments