Breaking

शनिवार, 16 सितंबर 2023

जनसंपर्क सप्ताह के अंतर्गत जेसीआई ने हर्षोल्लास से मनाया महान दिवस

लखीमपुर। जेसीआई लखीमपुर खीरी के द्वारा जैथरा एमरान जेसीआई जन सम्पर्क सप्ताह 2023 के अंतर्गत महान दिवस दिनांक 15 सितंबर 2023 को जेसी सौरभ गुप्ता की अध्यक्षता, शुभम टंडन सप्ताह संयोजक, योगेश जोशी सप्ताह प्रभारी, तुषार गर्ग, अमित मिश्रा सप्ताह समन्वयक, विकास टंडन कार्यक्रम प्रभारी के मार्गदर्शन एवं मीता गर्ग, डाक्टर मुदित मेहरोत्रा के कुशल निर्देशन में नन्हें मुन्ने बच्चों ने बिखेरा जलवा, फैंसी ड्रेस में विभिन्न रूप लेकर समृद्धि, गुरनूर, दर्श, अथर्व, लक्ष्य, प्रांश, विराज और शैली ने सभी का मन जीत लिया।

मीता गर्ग के संचालन में आयोजित बहुरूप प्रदर्शन ( फैंसी ड्रेस) प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका का निर्वहन जेसी राम मोहन गुप्त, समीक्षा टंडन ने किया। बच्चों के मनमोहक प्रदर्शन ने सभी की अपार प्रशंसा प्राप्त की।

समय से आने वाले सदस्यों को "मैं हूं पंक्चुअल" उपाधि और विशेष पुरस्कार दिए गए।

मेधावी विद्यार्थियो को स्व मुकेश बरनवाल स्मृति में पुरस्कार, मेडल व प्रशस्ति पत्र दिये गये 

पूर्वाध्यक्ष जेसी अर्जित अग्रवाल को जेसी प्रतिभा सम्मान दिया गया

आन दि स्पॉट प्रतियोगिताएं की गई

जेसीरेट्स द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये! लकी ड्रा में प्रथम मुदित गुप्ता,द्वतीय दीपिका गुप्ता, तृतीय कुशाग्र अग्रवाल, सांत्वना श्रवण शर्मा, श्रद्धा मिश्रा, राम मोहन गुप्त को प्राप्त हुआ!

जेसी सप्ताह में निदेशक, प्रभारी के रूप में सक्रियतम भूमिका निभाने वाले तथा विशिष्ट सहयोग करने वाले सदस्यों का सम्मान किया गया
कार्यक्रम में पूर्वाध्यक्ष जेसी केवल कृष्ण, राम मोहन गुप्त, दिनेश कुमार गुप्ता, तुषार गर्ग श्रवण शर्मा,अतिन गर्ग, विशाल सेठ, विकास टंडन अमर सिंह, अमित मिश्रा, अर्जित अग्रवाल, योगेश जोशी कनिष्क बरनवाल, कुमार उत्कर्ष, शुभम टंडन, अमित अग्रवाल, रितिक साहू, सचिन,  कुशाग्र राहुल मुदित राम  अंकुर डोगरा मनीष अनिल पूजा पुरी चेयरपर्सन जेजे हर्षित चेयरमैन, पूर्व चेयरपर्सन कंवलजीत, नीरजा, श्रद्धा, शिल्पी, मीता, पारुल जेसी, जेसीरेट  एवं जेजे सदस्य उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments