Breaking

सोमवार, 18 सितंबर 2023

पत्रकार वार्ता कर सीएमओ खीरी ने किया बुखार फैलने सम्बंधी भ्रामक खबरों का खंडन

● 05 से अधिक गृहस्थी पात्र वाले राशनकार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं : सीएमओ

लखीमपुर। लखीमपुर खीरी जनपद में बुखार फैलने की खबरो को लेकर सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता और सीएमएस डॉ आईके रामचंदानी द्वारा संयुक्त प्रेसवार्ता की गई जिसमें उन्होंने बुखार को लेकर प्रकाशित हो रही भ्रामक खबरों डेंगू एवं मलेरिया व संचारी रोगो तथा सहित पात्र गृहस्ती कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड को लेकर पत्रकारो से बात की।
  इस दौरान सीएमओ डा संतोष गुप्ता व सीएमएस डॉ आईके रामचंदानी  ने संयुक्त बयान में कहा कि बुखार को लेकर तमाम समाचार पत्रों में खबरे प्रकाशित की जा रही है जिनमें डेंगू एवं मलेरिया का भी जिक्र होता है जबकि जनपद में डेंगू के 27  और मलेरिया के 191 केस की पुष्टि हुई है और इनमें से किसी की भी मृत्यु नही हुई है। वही उन्होंने कहा कि प्लेटलेट्स का कम होना डेंगू या मलेरिया के लक्षण नही है कई जगह खबर के प्रकाशन के बाद जब उनके द्वारा क्षेत्र का भ्रमण कर जांच की गई तो पाया गया कि प्लेट्सलेट्स के कम होने पर मरीज को डेंगू होने की पुष्टि की गई थी जबकि डेंगू की पुष्टि एलाइजा की जांच से होती है। वही मलेरिया की पुष्टि के लिए आरडीटी किट या रक्त पट्टिका संग्रहण कर माइक्रोस्कोपी के माध्यम से जांच होती है ऐसे मरीजों के उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर पर्याप्त दवाओं की व्यवस्था है। मलेरिया की जांच सभी सीएचसी व पीएचसी  पर आसानी से हो जाती है। एलाइजा की जांच के लिए जिला चिकित्सालय में पूर्ण व्यवस्था है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन निजी चिकित्सालयों और पैथालोजी द्वारा भ्रामक रिपोर्ट मरीजों को दी जा रही है उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षकों सहित एसीएमओ व डिप्टी सीएमओ को दिये गये है। साथ ही उन्होंने अपील की कि सभी पत्रकार खबरो की पुष्टि के बाद ही खबरो का प्रकाशन करे ताकि समाज मे सही संदेश प्रचारित हो।
प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने बताया की पात्र गृहस्ती राशन कार्ड ऐसे धारक जिनकी संख्या प्रति कार्ड 05 यूनिट से अधिक है को आयुष्मान गोल्डन कार्ड का लाभ शासन द्वारा दिया जा रहा है इसके लिए 90600 परिवारों की सूची आनलाइन सरकारी पोर्टल पर उपलब्ध है पात्र लाभार्थी आनलाइन  ऐप या आशा आंगनबाडी पंचायत सहायक के साथ ही सीएचसी व आयुष्मान मित्र की सहायता से अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है जिसमें प्रति व्यक्ति 05 लाख रूपये तक के इलाज की सुविधा है लाभार्थी इसकी सुविधा जिला महिला पुरूष चिकित्सालय सहित सीएचसी/पीएचसी व शासन द्वारा नामित चिकित्सालयों से प्राप्त कर सकते है। इस दौरना एसीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता, डीपीएम अनिल यादव, डीएमओ हरिशंकर सहित समस्त डिप्टी सीएमओ मौजूद रहे।

क्या करें-
सप्ताह में एक दिन एण्टीमास्क्यूटो ड्राई डे हर रविवार मच्छर पर वार के रूप में मनायें। सभी पानी की टंकियों को ठीक से बन्द होने वाले ढक्कनों से ढकें, ताकि मच्छर न पनपने पायें, कूलर के पानी को प्रति सप्ताह हटाकर कूलर रगड़ कर साफ करें व पुनः पानी भरें, दरवाजा खिड़कियों और रोशनदानों में मच्छर रोधी जाली लगवायें। सभी अनुपयुक्त वस्तुएं जिनमें पानी भर सकता है, उनका निस्तारण करें। रेफ्रिजरेटर की निचली ट्रे में एकत्रित पानी भी डेंगू मच्छर के प्रजनन में सहायक होता है इसलिए इसे हर हफ्ते में एक बार खाली अवश्य करें। फूलदान, पौधों के बरतन, चिड़ियों हेतु या अन्य एकत्रित जल को प्रति सप्ताह बदलें। शरीर को मच्छर के काटने से बचाने हेतु पूरी बाह के शरीर को ढकने वाले कपड़े पहने। मच्छर भगाने वाली कीम ऐरोसॉल, क्वाएल आदि का प्रयोग करें। मच्छरदानी का प्रयोग करें, डेंगू संक्रमणकाल में बुखार होने पर दिन में भी मच्छरदानी का प्रयोग करें। बुखार होने पर पैरासीटामॉल, अधिक मात्रा में तरल पदार्थ लें और आराम करें
क्या न करें-
घर एवं घर के आस-पास अनावश्यक पानी का ठहराव न होने दें। टुटे-फूटे सामान, टायर, बर्तन, शीशी को खुलें में न रखें या फेंके। केवल प्लेटलेट्स की संख्या पर डेंगू रोग की पहचान पर निर्भर न करें। डेंगू रोग हेतु कोई विशेष औषधि नहीं है, स्वयं दवाई न ले बुखार होने पर चिकित्सक से सलाह लें। डेंगू के लक्षण दिखने पर किसी भी दर्द निवारक औषधि यथा एस्प्रिन आईसोब्रुफेन का प्रयोग कदापि न करें। अस्पताल में चिकित्सक की सलाह न होने पर भर्ती हेतु जबर्दस्ती न करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments