● अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वावधान में आयोजित हुआ शिक्षक सम्मान समारोह
लखीमपुर। शिक्षक दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उत्तर प्रदेश ( पूर्वी ) के तत्वावधान में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन कर उत्कृष्ट कायस्थ शिक्षकों को सम्मानित किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉक्टर इरा श्रीवास्तव ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हुए शिक्षकों को उत्साहित एवं आयोजकों को ऊर्जित किया।
उल्लेखनीय है कि महासभा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नीरज सक्सेना के प्रयासों से यह कार्यक्रम शहर के उत्कृष्ट शिक्षक एवं समाजसेवी आशीष प्रताप श्रीवास्तव के आवास पर संपन्न किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती एवं पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न शिक्षाविद सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए नपाप अध्यक्ष डॉक्टर इरा श्रीवास्तव ने अपने संबोधन की शुरुआत डॉ सर्वपल्ली के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए की। अध्यक्ष ने कहा कि किसी समाज को अनुशासित एवं दक्ष बनाने के लिए शिक्षक का मार्गदर्शन दशा एवं दिशा तय करता है। उन्होंने कहा कि सभ्य समाज की संरचना में शिक्षक का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने मौजूद शिक्षकों को आह्वान किया कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी दें। इससे पूर्व महासभा नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने महासभा के उद्देश्यों एवं उपलब्धियों पर विस्तृत प्रकाश डाला। बताते चलें कि कार्यकाल समाप्त होने के बाद महासभा की जिला इकाई में बदलाव के साथ बीते 17 अगस्त को महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष रिटायर्ड आईपीएस उमेश कुमार श्रीवास्तव ने नियुक्ति पत्र जारी करते हुए जिले की बागडोर नीरज सक्सेना को दी थी। महासभा संरक्षिका डॉ इरा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जिलाध्यक्ष नीरज सक्सेना ने इस बार जिला इकाई में तरुणाई को दायित्व देकर महासभा के उद्देश्यों को सार्थक बनाने के संकेत दिए हैं। शिक्षक सम्मान समारोह का सफल संचालन शिक्षक आशीष प्रताप श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम का समापन सूक्ष्म जलपान के साथ किया गया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में प्रमुख रूप से डॉक्टर नमिता श्रीवास्तव, आशीष प्रताप श्रीवास्तव, न्यू साइंस स्टडी पॉइंट के धीरज श्रीवास्तव, हर्षिता श्रीवास्तव, स्वाति श्रीवास्तव, विकास अस्थाना आदि लोग रहे। समारोह में विशिष्ट रूप से महासभा की निर्वतमान जिलाध्यक्ष ( महिला विंग) डॉ मंजुला बरतरिया, अमित श्रीवास्तव, सौरभ सिन्हा, स्मिता सिन्हा, अंशुमान श्रीवास्तव, शौर्य सक्सेना, सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments