● भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की सीनियर फेलोशिप के तहत करेंगी शोध
---------------------------
लखनऊ। राजधानी के 51 शक्तिपीठ तीर्थ की अध्यक्ष तृप्ति तिवारी को भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने देश की प्रतिष्ठित सीनियर फेलोशिप प्रदान की है। कला एवं संस्कृति के सम्वर्द्धन में उत्कृष्टतम योगदान प्रदाताओं को फेलोशिप दिए जाने की योजना के तहत मंत्रालय ने श्रीमती तिवारी का चयन किया है। संस्कृति मंत्रालय के सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र (सी.सी.आर.टी.) के निदेशक ऋषि वशिष्ठ द्वारा प्रेषित पत्र के माध्यम से श्रीमती तिवारी को यह सूचना प्राप्त हुई है।
51 शक्तिपीठ तीर्थ की अध्यक्ष श्रीमती तिवारी को प्राप्त फेलोशिप के तहत दो वर्ष में अपना शोधकार्य पूरा करना होगा। स्वीकृति शोध-अध्ययन का विषय शीर्षक 'लोक साहित्य में देवी आस्था के विविध आयाम' है। श्रीमती तिवारी ने बताया कि इस शोधकार्य में विशेषज्ञ मार्गदर्शक के रूप में लोक-साहित्य की मर्मज्ञ पद्मश्री डॉ. विद्याबिन्दु सिंह औऱ उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान की प्रधान संपादक डॉ. अमिता दुबे को नामित किया गया है। उल्लेखनीय है कि विगत एक दशक से श्रीमती तिवारी अपने पिता 51 शक्तिपीठ तीर्थ के संस्थापक स्व. श्री रघुराज दीक्षित 'मंजु' एवं माँ श्रीमती पुष्पा दीक्षित की प्रेरणा से देवी लोकगीतों, लोकजीवन की देवी पूजा-परंपराओं और विविध देवी-संदर्भों के संकलन, स्वरांकन और देवी लोक-साहित्य के शोध, सृजन व प्रकाशन में अपना योगदान दे रही हैं। श्रीमती तिवारी संस्कृति मंत्रालय द्वारा प्रदत्त इस प्रतिष्ठित फेलोशिप के तहत लोकजीवन में विद्यमान देवी आस्थाओं का वृहत्तर अध्ययन कर देवी पूजा-परम्परा और देवी आस्थाओं की धरोहर को सँजोने का कार्य करेंगी। सीनियर फेलोशिप मिलने की इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर 51 शक्तिपीठ तीर्थ की अध्यक्ष श्रीमती तिवारी को लोकजीवन एवं धर्म-अध्यात्म से जुड़े सुधीजनों ने बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments