Breaking

रविवार, 24 सितंबर 2023

हिंदी प्रतिभाओं के सम्मान के साथ संपन्न हुआ हिंदी सप्ताह समापन समारोह

हिंदी प्रतिभाओं के सम्मान के साथ संपन्न हुआ हिंदी सप्ताह समापन समारोह

● राष्ट्र भाषा सेवा समिति द्वारा भगवानदीन आर्य कन्या इंटर कालेज में आयोजित हुआ कार्यक्रम

लखीमपुर। राष्ट्र भाषा सेवा समिति लखीमपुर द्वारा हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में हिंदी विकास प्रतिबद्धता के साथ संपन्न हिंदी सप्ताह का समापन आज यहां भगवानदीन आर्य कन्या इंटर कालेज में हिंदी प्रतिभा सम्मान समारोह के साथ किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि रघुनंदन प्रसाद ओझा रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मानित साहित्यकार संजीव जायसवाल संजय ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हुए हिंदी प्रेमियों का उत्साह बढ़ाया। वहीं समिति संरक्षक मेजर यज्ञ दत्त मिश्रा ने अपनी कविता / गीत से हिंदी प्रेमियों को मंत्रमुग्ध किया।
माँ शारदे के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन के बाद सरस्वती वंदना से शुरू हुए इस हिंदी सप्ताह समापन समारोह में समिति अध्यक्ष अभय कुमार अग्निहोत्री ने मुख्य अतिथि एवं अभ्यागत जनों का स्वागत करते हुए राष्ट्र भाषा समिति के उद्देश्यों एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। श्री अग्निहोत्री ने उपस्थित जनसमूह से हिंदी की ज्योति घर घर जलाने का आह्वान पंक्तियों में पिरोकर कर किया।

 मुख्य अतिथि श्री ओझा का स्वागत अंकित रस्तोगी ने एवं  विशिष्ट अतिथि सम्मानित साहित्यकार श्री संजीव जायसवाल का स्वागत ज्ञानेंद्र सक्सेना ने माल्यार्पण कर किया। तदोपरांत मयंक मोहन दीक्षित ने साहित्यकार श्री जायसवाल का सम्मान पत्रवाचन कर एवं अध्यक्ष श्री अग्निहोत्री के साथ विजय गुप्ता, मोनिका मिश्रा ने शाल ओढ़ाकर किया। इस बीच हिंदी प्रेमियों के उदगार एवं काव्य पाठ का दौर चला। हिंदी सप्ताह के दौरान विभिन्न विद्यालयों में समिति द्वारा आयोजित निबंध, प्रतिभा खोज व लेख प्रतियोगिताओं में सफल रही हिंदी प्रतिभाओं को सम्मानित कर ऊर्जित किया गया।

 संरक्षक श्री मिश्रा द्वारा आभार व्यक्त के बाद राष्ट्रगान से समापन समारोह का समापन किया गया। समारोह का सफल संचालन हिंदी शिक्षिका रुचि श्रीवास्तव एवं अर्चना वर्मा ने किया। इस अवसर पर समिति के सचिव वीरेंद्र मिश्रा, संजीव मिश्रा 'व्योम', साहित्यधर्मी व समाजसेवी राममोहन गुप्त 'अमर' सहित दर्जनों हिंदी प्रेमी शिक्षक व विद्यार्थी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।


हिंदी प्रतिभा विकास प्रतियोगिता में पुरस्कृत हुयीं लखीमपुर की 26 प्रतिभाएं

लखीमपुर। राष्ट्र भाषा सेवा समिति द्वारा हिंदी सप्ताह में आयोजित हुई हिंदी प्रतिभा विकास प्रतियोगिता में लखीमपुर के विभिन्न विद्यालयों से 26 प्रतिभाओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। 
हिंदी निबंध प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग की कुंवर खुशवक्त राय विद्यालय की तनु त्रिवेदी को प्रथम, आर्यकन्या की आरुषी श्रीवास्तव द्वितीय एवं सिटी मॉन्टेशरी की राशिका सोनी को तृतीय और सिटी मांटेसरी की दीक्षा सिंह को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इसी प्रकार कनिष्ठ वर्ग में क्रमशः चंदन तिवारी, आयुषी प्रजापति, लक्ष्मी, तान्या गुप्ता को पुरस्कृत किया गया। प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में जहां एक तरफ वरिष्ठ वर्ग में क्रमशः महक, आशुतोष सिंह, मुकेश वर्मा, सुहानी सैनी पुरस्कृत हुए वहीं दूसरी तरफ कनिष्ठ वर्ग में श्रधेय श्रीवास्तव, साक्षी वर्मा, लक्ष्मी, दिव्यांशी गुप्ता पुरस्कृत हुए। लेख प्रतियोगिता में शीर्ष 10 प्रतिभाओं में क्रमशः अलीना निकहत, श्रेया कुशवाहा, गौरी वर्मा, शिखा श्रीवास्तव, जैनब, अंशिका सिंह, स्वाति राना, शिफाली वर्मा, शिफा नूर, प्रिंस कश्यप पुरस्कृत कर ऊर्जित किये गए। प्रतियोगिताओं में पुरस्कृत प्रतिभाओं का हिंदी प्रेमियों, साहित्यकारों, कवियों एवं समापन समारोह में आये मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने उत्साहवर्धन किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments