Breaking

बुधवार, 6 सितंबर 2023

अलीगढ़ / पति की तेरहवीं के दिन पत्नी और बेटी की हत्या, देवरों ने संपत्ति विवाद में लाठी डंडों से मार डाला

अलीगढ़ से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां पति कि तेरहवी के दिन ही पत्नी और उसकी बेटी की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया है। बड़े भाई की तेरहवीं के दिन ही तीन छोटे भाईयों ने भाभी के सामने बटंवारे की बात छेड़ दी, जिसके बाद देवरों ने लाठियों से भाभी और उसकी बेटी को लाठियों से मार डाला, हैरानी की बात है ये सब उस वक्त हुआ जब घर में समाज और परिवार के लोग भी इकट्ठा थे।
ये घटना अलीगढ़ के गोंडा थाना क्षेत्र की है, जहां रहने वाले सुरेश कुमार परिवार समेत दिल्ली में रहते थे और डीटीसी में बस चलाते थे। बीते दिनों हार्ट अटैक आने से सुरेश कुमार की दिल्ली में मौत हो गई, जिसके बाद उनकी पत्नी और गोद ली गई बेटी प्रियंका उनके अंतिम क्रिया कर्म को लेकर घर अलीगढ़ पहुंचे थे। यहां परिवार के साथ सुरेश का अंतिम संस्कार किया गया। इसके बाद तेरहवीं की जानी थी।पति की तेरहवीं के दिन संपत्ति का बंटवारा मां और बेटी के लिए भी काल बन गया। बड़े भाई के तेरहवीं पर छोटे भाईयों धर्मवीर, राकेश और रमेश ने बंटवारे की बात छेड़ दी। बात होते होते बिगड़ने लगी और देवरों ने लाठी-डंडों से अपनी भाभी को मारना शुरू कर दिया। बीच बचाव करने आई भतीजी को भी चाचाओं ने नहीं छोड़ा और उसे भी पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया. पिटाई के बाद मां बेटी बुरी तरह जख्मी हो गई। तीनों भाईयों ने उन्हें जख्मी हालत में छोड़ दिया, जिसके बाद दोनों ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया।घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। जानकारी मिलने पर जिले के कप्तान कलानिधि नैथानी, एसपी ग्रामीण पलाश बंसल मौके पर पहुंचे और उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाकर साक्ष्य को जुटाया गया।
पुलिस ने जब इस बारे में गांववालों से पूछताछ की तो पता चला कि सुरेश कुमार ने अपनी भांजी को गोद लिया था क्योंकि उनकी कोई संतान नहीं थी। घटना के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments