Breaking

गुरुवार, 14 सितंबर 2023

पं दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया हिंदी दिवस

लखीमपुर। आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सीबीएसई बोर्ड लखीमपुर खीरी में हिंदी दिवस का कार्यक्रम बहुत धूमधाम के साथ मनाया गया। 


 कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद सिंह चौहान ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम में विद्यालय के भैया बहनों के द्वारा एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। इसी के साथ विद्यालय की बहनों के द्वारा नृत्य व गायन के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।

 हिंदी दिवस के उपलक्ष में विद्यालय में निबंध , सुलेख, श्रुतलेख, कथा कथन, कविता पाठ, देशगीत गायन, लोकगीत गायन, मूक अभिनय, नकल उतारना व एकांकी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया।

 इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद सिंह चौहान  व उपप्रधानाचार्य देवी प्रसाद तिवारी  द्वारा हिंदी दिवस पर हस्तलिखित पुस्तक का विमोचन भी किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद सिंह चौहान  द्वारा उपरोक्त कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया एवं बहनों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments