पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत के खिलाफ एशिया कप सुपर 4 में ऐसी करारी हार का सामना करना पड़ा जिसने उसके फाइनल की उम्मीदों को झटका दिया है। टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली और केएल राहुल के शतक के दम पर 356 रन का स्कोर खड़ा किया था.जवाब में पाकिस्तान की टीम महज 128 रन पर ही सिमट गई।और 228 रन की बड़ी हार से बाबर आजम के टीम को बड़ा नुकसान हुआ है।एशिया कप की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में नेपाल के खिलाफ जीत के साथ करने वाले पाकिस्तान को फाइनल का दावेदार माना जा रहा था। सुपर 4 के पहले मैच में बांग्लादेश को पीटने के बाद भारत के खिलाफ उतरने से पहले टीम जोश में थी। कप्तान बाबर आजम ने टीम इंडिया के खिलाफ पलड़ा भारी बताया लेकिन मैच में बुरा हाल हो गया। हार भी ऐसी मिली कि बना बनाया खेल खराब हो गया और नेट रन रेट ऐसा बिगड़ा कि फाइनल की राह मुश्किल हो गई।पाकिस्तान का फाइनल में जाना मुश्किल एशिया कप सुपर 4 में भारतीय टीम से 228 रन की बड़ी हार के बाद टीम का नेट रन रेट बुरी तरह से खराब हो गया। हालात ऐसे हैं कि वो इस वक्त बांग्लादेश से भी बुरी स्थिति में है। -1.892 के नेट रन रेट वाले पाकिस्तान ने अगर अपना आखिरी मैच श्रीलंका से गंवाया तो उसका फाइनल में जाने का रास्ता बंद हो जाएगा।भारत को पाकिस्तान पर मिली जीत के बाद 2 अंक मिले हैं वहीं श्रीलंका और पाकिस्तान के पास भी एक -एक जीत से 2 अंक हैं। भारत का नेट रन रेट सबसे बेहतर है और वह पहले नंबर है। टीम इंडिया को श्रीलंका और फिर बांग्लादेश के साथ खेलना है। मतलब एक मैच जीतने से भी भारत का काम हो जाएगा। वहीं श्रीलंका को सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ जीत चाहिए और वो फाइनल में पहुंच जाएगा। बांग्लादेश दौड़ से लगभग बाहर ही है।
मंगलवार, 12 सितंबर 2023
Home
/
खेल
/
भारत से मिली बड़ी हार से बिगड़ा नेट रन रेट, पाकिस्तान हो सकता है बाहर, फाइनल में पहुंचना हो सकता है मुश्किल
भारत से मिली बड़ी हार से बिगड़ा नेट रन रेट, पाकिस्तान हो सकता है बाहर, फाइनल में पहुंचना हो सकता है मुश्किल

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
खेल
Tags:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments