● तजुर्बा एवं तरुणाई का समन्वय दिखेगा अखिल भारतीय कायस्थ महासभा खीरी जिला इकाई में
● नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नीरज सक्सेना ने बताया कि शीघ्र होगा जिला इकाई का विस्तार
लखीमपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उत्तर प्रदेश (पूर्वी) के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष खीरी नीरज सक्सेना ने अतिशीघ्र जिला इकाई विस्तार के संकेत दिए हैं। उम्मीद है कि महासभा की जिला इकाई में तजुर्बा एवं तरुणाई का समन्वय दिखेगा। अनुभव मार्गदर्शन देकर एवं तरुणाई दायित्व निर्वहन से महासभा के उद्देश्यों की पूर्ति करते हुए कायस्थ समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्री सक्सेना ने एक अनौपचारिक भेंट में बताया कि महासभा की संरक्षिका डॉ इरा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में पूर्व जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सक्सेना की अध्यक्षता में महासभा जिला इकाई का सफल कार्यकाल गत माह सम्पूर्ण हो गया था। उसके बाद महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रिटायर्ड आईपीएस उमेश कुमार श्रीवास्तव ने एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर शीर्ष पदाधिकारियों की सहमति से श्री नीरज को बतौर जिलाध्यक्ष मनोनीत किया था। श्री नीरज को गत माह महासभा जिलाध्यक्ष का नियुक्ति पत्र प्राप्त हो गया था। जिला इकाई विस्तार के बारे में नवनियुक्त महासभा जिलाध्यक्ष श्री नीरज ने बताया कि महासभा संरक्षिका डॉक्टर इरा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं निर्देश पर शीघ्र ही जिला इकाई का विस्तार कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों की सूची लगभग तैयार है। उन्होंने संकेतों में बताया कि इस बार अनुभवी लोगो के मार्गदर्शन में युवाओं को ज्यादा तरजीह मिलने की उम्मीद है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments