अमरावती महाराष्ट्र में इस समय दही हांडी उत्सव की धूम है। जगह-जगह पर शोभा यात्रा निकाली जा रही हैं। पूरे राज्य में एक अलग ही तरह का माहौल छाया हुआ है। इसी बीच उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अमरावती में दही हांडी के कार्यक्रम के दौरान कहा कि अब पाकिस्तान में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज में पाकिस्तान में भी जाकर हनुमान चालीसा का पाठ होगा। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अमरावती में दही हांडी के दौरान अपने संबोधन में कहा कि सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा को हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए उन्हें 12 दिन जेल में डाला गया।अगर भारत में हनुमान चालीसा नहीं पढ़ा जाएगा तो क्या पाकिस्तान में पढ़ा जाएगा'उन्होंने कहा कि अगर भारत में हनुमान चालीसा नहीं पढ़ा जाएगा तो क्या पाकिस्तान में पढ़ा जाएगा। देवेंद्र फडणवीस ने का आगे कहा कि अब वह दिन दूर नहीं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समय पाकिस्तान में भी हम जाकर हनुमान चालीसा पढ़ेंगे। हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए कोई किसी को जेल में डालता है? इन्होंने हनुमान चालीसा पढ़ा तो उन्हें 12 दिन जेल में रहना पड़ा। वह दिन दूर नहीं है कि पाकिस्तान में जाकर हनुमान चालीसा पढ़कर हम दिखाएंगे। उपमुख्यमंत्री ने पिछली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह कौन आ गये जो हनुमान चालीसा पढ़ने पर भारत में पाबंदी लगाते और उन्हें जेल में डालते हैं। जनता अब उन्हें घर पर बैठा देगी। अब हम यह सहन नहीं करेंगे। यहां नाम राम, हनुमान और छत्रपति शिवाजी का चलेगा।देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उद्धव ठाकरे 2 दिन पहले स्टालिन के साथ बैठे हुए थे। उन्हीं स्टालिन के बेटे ने हिंदू धर्म को डेंगू, मलेरिया और कोरोना वायरस जैसा बताया था। उन्होंने सनातन धर्म को खत्म करने की ब आत कही थी। मैं आज यहां से कहना चाहूंगा कि इसी में भी इतना दम नहीं है जो हिंदू धर्म को समाप्त कर दे। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म और हिंदुस्तान पर आक्रमण करने वाले समाप्त हो गए, लेकिन हिंदू धर्म समाप्त नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म को खत्म करने वाले समझ लें कि इस देश में जबतक एक भी हिंदू जिन्दा है तब तक पूरी दुनिया में हिंदू धर्म का परचम लहराएगा और इसे कोई नहीं रोक सकता है।
सोमवार, 11 सितंबर 2023
Home
/
राष्ट्रीय
/
मोदी शासन में हम पाकिस्तान में भी हनुमान चालीसा पढेंगे', अमरावती में बोले देवेंद्र फडणवीस
मोदी शासन में हम पाकिस्तान में भी हनुमान चालीसा पढेंगे', अमरावती में बोले देवेंद्र फडणवीस
Tags
# राष्ट्रीय

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
राष्ट्रीय
Tags:
राष्ट्रीय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments