लखीमपुर। जेसीआई लखीमपुर खीरी के द्वारा हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी जैथरा एमरान जेसीआई जन सम्पर्क सप्ताह 2023 के अंतर्गत छठे दिन दिनांक 14 सितंबर 2023 को जेसी सौरभ गुप्ता की अध्यक्षता, शुभम टंडन सप्ताह संयोजक, योगेश जोशी सप्ताह प्रभारी, तुषार गर्ग, अमित मिश्रा सप्ताह समन्वयक, अतिन गर्ग कार्यक्रम प्रभारी के मार्गदर्शन एवं रितिक साहू, असद हुसैन के कुशल निर्देशन में जेसी पूर्वाध्यक्षो के परिवार के सदस्यों का सम्मान कार्यक्रम जेसी केवल कृष्ण, अशोक गुपता, राम मोहन गुप्त, दिनेश कुमार गुप्ता, सुयश अग्रवाल, तुषार गर्ग श्रवण शर्मा,अतिन गर्ग, विशाल सेठ, नीरज कृष्णा, विकास टंडन अमर सिंह कुलदीप गुप्ता अमित मिश्रा, अर्जित अग्रवाल, योगेश जोशी कनिष्क बरनवाल के निवास स्थान पर जेसी सदस्यों ने जाकर परिवार के सदस्यों का सम्मान किया।
इस कार्यक्रम में सौरभ गुप्ता, कुमार उत्कर्ष, शुभम टंडन, अमित अग्रवाल, रितिक साह एवं जेसी सदस्य उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments