Breaking

सोमवार, 25 सितंबर 2023

जिला उद्योग बंधु : उद्यमियों की समस्याओं का समय से कराएं निस्तारण : डीएम, जारी किया गया उद्यम मित्र का नम्बर

लखीमपुर खीरी 25 सितंबर। कलेक्ट्रेट में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने की। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनपद के उद्यमियों, व्यापारियों एवं निर्यातकों से संबंधित जो भी समस्याएं आएं उनका निस्तारण समय से किया जाए। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग संजय सिंह ने किया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण करना शासन की शीर्ष प्राथमिकता है। समस्याओं के तत्परतापूर्वक निदान से उद्यमियों में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ता है। व्यापारियों द्वारा उठाई समस्याओं के निदान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। डीएम ने निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित आवेदनों के संदर्भ में संबंधित विभागों से पूछताछ कर कारण जाना एवं जल्द ही निस्तारण के निर्देश दिए। उद्यमियों अपनी समस्या के संबंध में प्रशासन को जानकारी देकर निदान करा सकते हैं।

बैठक में उद्यमियों ने जिला मुख्यालय पर सब्जी मंडी मे नालो के ऊपर टूटे हुए पत्थर, मेला मैदान मे ई रिक्शा से जाम की स्थिति, औद्योगिक क्षेत्र मे हाई मस्त लाइट लगाए जाने के प्रपोजल का मुद्दा उठाया। ट्रांसपोर्टर ने बताया कि पूरे जनपद मे हाईवे पर ई रिक्शा दौड़ रहे है। हमें घाटा हो रहा है। डीएम ने एआरटीओ आलोक कुमार को निर्देशित किया कि ई रिक्शा वालो के साथ बैठक करके उन्हें उनके नियम बतायें। 

सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने बैठक की आवश्यकता व प्रासंगिकता पर विस्तार से अपने विचार व्यक्त किए। उद्यमियों के हर समस्या के निदान हेतु प्रशासन तत्पर है। सीडीओ ने व्यापारियों द्वारा उठाई गई समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया।

उपायुक्त उद्योग संजय सिंह ने गत बैठक में हुए निर्णयों के अनुपालन की जानकारी दी। बैठक में निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित आवेदन पत्रों, विभाग द्वारा संचालित पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम, एमवाईएसवाई, ओडीओपी वित्तपोषण सहित रोजगारपरक योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। बैठक की शुरुआत में उपायुक्त (उद्योग) संजय सिंह ने गत बैठक में लिए गए निर्णय की अद्यतन प्रगति बताइ। 

● उद्यमी मित्र से टेलीफोन से प्राप्त करें उद्यम निवेश एमओयू के संबंध में जानकारी :
उद्योग बंधु की बैठक में उपायुक्त उद्योग संजय सिंह ने बताया कि जिले के उद्यमी उद्यम प्रोत्साहन स्कीम, निवेश एवं एम यू के संबंध में उद्यमी मित्र वर्तिका सक्सेना के मोबाइल नंबर 9151803986 पर किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से शाम 05 बजे के बीच संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments