Breaking

शुक्रवार, 1 सितंबर 2023

शहर के सुरक्षा प्रहरियों को रक्षासूत्र बांधकर एवं पीसीएस परीक्षा की सफल प्रतिभा शिवाली को सम्मानित कर भारत विकास परिषद ने मनाया रक्षाबंधन पर्व

● शहर के सुरक्षा प्रहरियों को रक्षासूत्र बांधकर भारत विकास परिषद लखीमपुर ने मनाया रक्षाबंधन

● सूनी कलाइयों पर सजे रक्षासूत्र को देखकर भावविभोर हुए सदर पुलिसकर्मी

लखीमपुर। भारत विकास परिषद शाखा लखीमपुर द्वारा आज रक्षाबंधन के पावन पवित्र पर्व पर राष्ट्र समाज की सेवा करने वाले पुलिस कर्मियों को रक्षा सूत्र बांधकर उनके दीर्घायु खुशहाल व स्वस्थ जीवन की कामना की गई महिला संयोजिका  रेखाप्रबोध शुक्ला के नेतृत्व में परिषद परिवार आज सदर कोतवाली पहुंचा और शहर कोतवाल चंद्रशेखर सिंह, इंस्पेक्टर सुमित एवं वहां पर उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों की कलाइयों को रक्षाबंधन की रंग बिरंगी राखियो से सजा दिया,अपनी कलाइयों को परिषद परिवार की बहनों द्वारा बंधी राखियों को देखकर शहर कोतवाल व पुलिसकर्मी भावुक हो गए। उन्होंने  कहा कि आज हम सब ड्यूटी पर मुस्तैद हैं और अपने घर पर नहीं जा सके लेकिन परिषद परिवार की बहनों ने आकर आज हमारे परिवार की कमी को पूरा कर दिया उन सभी के चेहरे खिलखिला रहे थे ।परिषद परिवार द्वारा यह सुंदर कार्यक्रम अपने अध्यक्ष डॉ राजवीर सिंह बहुत ही कर्मठ ऊर्जावान सचिव डॉ प्रदीप गुप्ता ,शैलेंद्र प्रताप सिंह,  प्रबोद शुक्ला, प्रांजल शुक्ला, नीरू बरनवाल,  रुचि ऋतुराज बाजपेई  की उपस्थिति में संपन्न हुआ इस अवसर परअध्यक्ष डॉ. राजवीर सिंह ने   परिषद परिवार की ओर से सभी को रक्षाबंधन उत्सव की हार्दिक बधाइयां शुभकामनाएं प्रेषित की। डॉ. प्रदीप कुमार गुप्ता ने सभी का आभार धन्यवाद ज्ञापित किया।

● पीसीएस ( जे) में सफलता अर्जित करने वाली शिवाली मिश्रा को सम्मानित कर भाविप ने किया उत्साहित

● पीसीएस (जे) परीक्षा की टॉप टेन रैंक में स्थान बनाते हुए शिवाली ने बढ़ाया खीरी जिले का मान

लखीमपुर। भारत विकास परिषद शाखा लखीमपुर ने अध्यक्ष डॉ.राजवीर सिंह, सचिव डॉ. प्रदीप गुप्ता एवं महिला संयोजिका रेखा प्रबोध शुक्ला के नेतृत्व में परिषद परिवार ने पीसीएस (जे ) उत्तर प्रदेश में नवी रैंक प्राप्त करने वाली अधिवक्ता संघ के पूर्व महामंत्री राजीव मिश्रा एडवोकेट की सुपुत्री शिवाली मिश्रा को उनके आवास जाकर परिषद परिवार का अंग वस्त्र भेंट किया एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।इस अवसर पर प्रबोध शुक्ला, शैलेंद्र प्रताप सिंह ,प्रांजल शुक्ला, नीरू बरनवाल, रुचि ऋतुराज, उपस्थिति रही ।परिषद परिवार ने सामूहिक रूप से बिटिया व बिटिया के परिवार को बधाइयां, शुभकामनाएं प्रेषित की व उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ राजवीर सिंह ने कहा कि बिटिया ने पूरे जनपद का नाम रोशन किया है सचिव डॉ. प्रदीप गुप्ता ने कहा कि बिटिया की यह सफलता असाधारण सफलता है, हजारों हजार युवा बिटिया से प्रेरणा प्राप्त करेंगे ,बिटिया ने हमारे जनपद खीरी का ही नहीं अपितु उत्तर प्रदेश का भी नाम रोशन किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments