Breaking

गुरुवार, 7 सितंबर 2023

जिला पंचायत सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित कर विद्यार्थी परिषद ने किया 250 शिक्षकों को सम्मानित

शिक्षक दिवस पर विद्यार्थी परिषद ने सफलतापूर्वक संपन्न किया शिक्षक सम्मान समारोह

● परिषद ने जिले के 250 शिक्षकों को किया सम्मानित

लखीमपुर। शिक्षक दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखीमपुर के द्वारा जिला पंचायत सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर 250 शिक्षको को सम्मानित किया गया।
   मुख्य वक्ता अभाविप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही ने शिक्षकों के संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण हैं, शिक्षक द्वारा समाज का निर्माण होता है जिससे देश प्रगति के सोपान पर आगे बढ़ता है,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 75 वर्षों की यात्रा को संपूर्ण करने का जो कीर्तिमान रचा है इसमें शिक्षकों की असीम व अभूतपूर्व भूमिका रही है, शिक्षकों के मार्गदर्शन से ही अभाविप के सभी छात्र कार्यकर्ताओं ने 75 वर्षों से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व देश को नई ऊंचाइयों पर ले गये हैं और उसे और सशक्त और मजबूत बनाने का काम किया हैं व करते रहेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में युवराज दत्त महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हेमंत पाल ने शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि महान शिक्षकों के मार्गदर्शन से अमृत काल की इस शुभ घड़ी मे भारत की नई शिक्षा नीति धरातल पर सफल बनेगी।   जिला प्रमुख धीरज श्रीवास्तव ने सम्मानित होने वाले शिक्षकों को शुभकामनाएं और बधाई दी। उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ सर्वांगीण विकास का काम करता है। इस दौरान जनपद के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन नगर मंत्री शिखर तिवारी ने किया। इस अवसर पर प्रांत सह मंत्री हरप्रीत सिंह, विभाग संगठन मंत्री शिवानंद,विभाग प्रमुख माधव चतुर्वेदी, सह प्रमुख विकास पुरवार,जिला संगठन मंत्री किशन प्रकाश, अमन वर्मा, साधन रस्तोगी , लक्ष्मी पांडे, नगर मंत्री शिखर तिवारी, सवितार गोस्वामी, सक्षम यादव ,सुधांशु प्रजापति, शिवांगी पाठक, सलोनी , अजय , हर्ष तिवारी,  पलक पाठक, नितिन अवस्थी, प्रखर, पीयूष, कान्हा, अभय सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments