● विश्व फोटोग्राफी दिवस पर श्री गंगा कल्याण सेवा समिति प्रयागराज द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन
प्रयागराज विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर श्री गंगा कल्याण सेवा समिति प्रयागराज द्वारा उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज में वरिष्ठ छायाकार जितेंद्र प्रकाश द्वारा दो दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ।छायाचित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रोफेसर सीमा सिंह, कुलपति, उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज ने कहा कि छाया चित्र के माध्यम से व्यक्ति की भावनाओं का प्रस्तुतीकरण होता है तथा प्रदर्शनी के छायाचित्र संपूर्ण देश की विविध संस्कृति तथा धर्म को समावेशित करते हैंlकार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मनोज गौतम कमांडेंट RAF फाफामऊ प्रयागराज ने कहा कि छायाचित्र हमेशा बेबाकी से सत्य को प्रस्तुत करते हैंl इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर सीमा सिंह ने शिक्षा ,साहित्य, समाज सेवा तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु राजीव मिश्रा, शिखा खन्ना, अमित मालवीय, राहुल श्रीवास्तव ,विकास कुमार सिंह ,दिलीप सिंह, मनोज सिंह, आकाश श्रीवास्तव ,डॉ पंकज गुप्ता तथा दीपक शुक्ला को प्रशस्ति पत्र तथा अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर वरिष्ठ छायाकार जितेंद्र प्रकाश ने मुख्य अतिथि प्रोफेसर सीमा सिंह तथा संस्था के संयोजक सी ए अनिल गुप्ता ने कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मनोज गौतम को स्मृति चिन्ह तथा अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन इलाहाबाद विश्वविद्यालय,प्रयागराज के फोटोग्राफी विभाग के डॉ0 धनंजय चोपड़ा ने करते हुए छायाचित्रों के विषय में दर्शकों को अवगत कराया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सीए अनिल गुप्ता ने की तथा आए हुए समस्त अतिथियों तथा दर्शकों के प्रति आभार ज्ञापन जितेंद्र प्रकाश, वरिष्ठ छायाकार ने किया। इस अवसर पर डॉ अवधेश कुमार, गोपाल जी मालवीय, आशीष शर्मा, राजेश कुमार सिंह, संदीप सिंह, विभु गुप्ता, मुकुंद तिवारी, प्रभात कुमार मिश्र, मणि मोहन त्रिपाठी, अखिलेश मिश्र आदि उपस्थित रहे।
● रानी रेवती देवी कॉलेज में विश्व फोटोग्राफी दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया
प्रयागराज विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर प्रयागराज में प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं ने विश्व फोटोग्राफी दिवस को बड़े उत्साहपूर्वक मनाया l
विद्यालय के संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के कलाध्यापक शशि कपूर गुप्ता के निर्देशन में विश्व फोटोग्राफी दिवस से संबंधित विषयों की प्रतियोगिताएं आर्ट पेपर एवं चार्ट पेपर के माध्यम से आयोजित की गई l जिसमें छात्र-छात्राओं ने चार्ट पेपर पर "विश्व फोटोग्राफी दिवस" को बड़े ही सुंदर और आकर्षक ढंग से लिखकर तथा आर्ट पेपर में चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित कर प्रतियोगिता में भाग लिया lप्रतियोगिता के समापन पर प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने सभी विजयी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार तथा भाग लेने वाले समस्त छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र से सम्मानित करते हुए कहा कि इसी दिन दुनिया को पहली स्थायी फोटोग्राफिक छवि की सौगात मिली थी, प्रत्येक वर्ष 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया जाता है। विश्व फोटोग्राफी दिवस फोटोग्राफी की कला, शिल्प, विज्ञान और इतिहास का एक वार्षिक, विश्वव्यापी उत्सव है.यह सबसे महत्वपूर्ण कला के रूपों में से एक है। फोटोग्राफी किसी की भावनाओं और व्यक्तिगत अभिव्यक्ति को व्यक्त करने का एक साधन है। प्रतियोगिता का संयोजन मनोज कुमार गुप्ता ने किया l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments