प्रयागराज एनएच 330 हाईवे मार्ग प्रयागराज प्रतापगढ़ के सोरांव थाना क्षेत्र अंतर्गत नहर दतौली पर शनिवार की सुबह आक्रोशित कांवरियों ने हाईवे मार्ग को घंटों से जाम लगा रखा है। कांवरियों के जाम की खबर जैसे ही पुलिस महकमा में पहुंची तो कई थानों की फोर्स के साथ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जहां आक्रोशित कांवरियों को समझने का प्रयास किया जाता रहा। हालांकि आक्रोशित कांवरियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए हाईवे को जाम घंटों से किया रखा है। जिससे हाईवे मार्ग पर सफर करने वाले वाहनों का दोनों तरफ काफिला लग रहा। कांवरियों का जाम आखिरकार सड़क हादसे में कांवरिया के घायल होना बताया जा रहा है।
● आईजी रेंज प्रयागराज के द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुन्डा तहसील में की गई जनसुनवाई
प्रतापगढ़ परिक्षेत्र के जनपद प्रतापगढ़ के तहसील कुन्डा में आईजी रेंज प्रयागराज IPS_चन्द्र प्रकाश जी द्वारा "सम्पूर्ण समाधान दिवस" पर जनसुनवाई की गयी। जिसमें जनता द्वारा प्राप्त शिकायतों को पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम बनाकर स्थलीय निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया। उपजिलाधिकारी बी के प्रसाद कुन्डा, क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार सिंह कुन्डा, एवं क्षेत्रीय राजस्व टीम कुन्डा सम्पूर्ण समाधान दिवस के इस मौके पर मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments