Breaking

गुरुवार, 3 अगस्त 2023

पूरनपुर ( पीलीभीत) / पोते के ग़म में टूटा दादा का दम ... read more

तीन दिन पहले अभिषेक (16 वर्ष) का लखनऊ में हो चुका है निधन

● भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता और पूर्व प्रधान रहे फूलचंद के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर

क्षेत्र के गांव दुर्जनपुर कलां (नजीरगंज) में पोते के ग़म में दादा ने दम तोड़ दिया।
बता दें कि नजीरगंज निवासी डॉ. फूल चंद शर्मा (85)के पोते अभिषेक शर्मा (16) का 31 जुलाई को एक ऑपरेशन के दौरान लखनऊ के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था जिसकी पीड़ा वे सहन नहीं कर पाए और 3 अगस्त को अपराह्न 1:30 के करीब उन्होंने दम तोड़ दिया।
फूलचंद शर्मा समय तक जनसंघ और भाजपा से जुड़े रहे और मेनका गांधी के काफ़ी क़रीबी माने जाते थे । 
दो साल पहले उन्हें ब्रेन हैमरेज और पैरालिसिस हो गया था, जिसके चलते वे चलने- फिरने और बोलने में भी असमर्थ थे।
वे लम्बे समय तक दुर्जनपुर कलां ग्रामपंचायत के प्रधान भी रहे। पूर्व प्रधान और भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता रहे फूलचंद शर्मा के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
वे पीछे दो बेटे विनय शर्मा, संतोष शर्मा और एक बेटी गायत्री शर्मा को छोड़ गए हैं।
3 दिन में घर में हुई अचानक दूसरी मौत से पूरा घर सदमे में है घरवालों का रो -रो कर बुरा हाल है। इस बात की चर्चा क्षेत्र में व्यापक रूप से फैल गई है कि पोते के ग़म में दादा ने दम तोड़ दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments