Breaking

रविवार, 13 अगस्त 2023

यूपी DGP ने सभी ज‍िलों को द‍िये घुमंतू गिरोह को लेकर सतर्कता का निर्देश, रात 12 से 4 होगी चेक‍िंग

 

लखनऊ । डीजीपी विजय कुमार ने प्रयागराज के गांव हेतापट्टी में सात अगस्त की रात एक घर व दुकान में हुई लूटपाट व डंडों से पीटकर चौकीदार की हत्या की वारदात को बेहद गंभीरता से लिया है।डीजीपी ने पूरे प्रदेश में घुमंतू गिरोह को लेकर पूरी सतर्कता बरतने का कड़ा निर्देश दिया है। कहा है कि रात 12 बजे से सुबह चार बजे के मध्य चेकिंग बढ़ाई जाए। ऐसी घटनाओं को लेकर चिन्हित क्षेत्रों में भी पुलिस गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया है।
डीजीपी की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि बारिश व सर्दी के मौसम में घुमंतू गिरोह अधिक सक्रिय होते हैं। ऐसे अपराधी नई बस्ती व सूनसान में बने मकानों को अधिक निशाना बनाते हैं। शहर व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में ऐसी बस्तियों में विशेष नजर रखी जाए।संवेदनशील राजमार्गों पर भी पेट्रोलिंग बढ़ाए जाने का निर्देश दिया गया है। सभी जिलों में रेलवे लाइन के किनारे व सूनसान क्षेत्रों में डेरा जमाने वालों की जांच कराने के साथ ही संदिग्धों की चेकिंग बढ़ाने का निर्देश भी दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments