फूलपुर। फूलपुर थाना क्षेत्र के कोड़ापुर गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने किसान बीज भंडार और सरकारी शराब की दुकान का ताला तोड़कर हजारों रुपए कीमती का सामान उठा ले गए भुक्त भोगियो ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाई करने की मांग की लेकिन पुलिस जांच पड़ताल के लिए देर शाम तक नही पहुंची जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। फूलपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी सुनील कुमार पुत्र भवानी भीख यादव कोड़ापुर नहर की उपलिया के पास किसान बीज भंडार और खाद की दुकान चलाते हुए पीड़ित का आरोप है की वह मंगलवार देर शाम अपनी दुकान बंद करके घर चला गया इसी बीच मध्य रात्रि के बीच अज्ञात बदमाशो ने दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखा एक कुंतल सल्फर और 2 पेटी कीट नाशक दवा तथा इफको की जिंक उठा ले गए। बुधवार सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान का ताला टूटा देख दुकानदार के होश उड़ गए पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है इसी प्रकार उपरोक्त चोरों ने इसी बगल सरकारी देशी शराब की दुकान जो पंकज कुमार मिश्रा निवासी बड़गांव सैदाबाद चलाते है उनके भी दुकान का ताला तोड़ दिया गया किंतु दरवाजे की नीचे से ताला लगे होने के कारण चोर उसमे कुछ भी नही कर सके अन्यथा लाखो रुपए का नुकसान हो जाता। उपरोक्त पीड़ितो का आरोप है कि शिकायती पत्र देने के बाद भी देर शाम तक पुलिस जांच पड़ताल तक करने नही पहुंची जिससे चोरों के हौसले बुलंद है इसको लेकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है।
गुरुवार, 17 अगस्त 2023
Home
/
जनपद
/
फूलपुर / कोड़ापुर में अज्ञात चोरों ने किसान बीज भंडार और शराब की दुकान का ताला तोड़ उड़ाया हजारों का सामान
फूलपुर / कोड़ापुर में अज्ञात चोरों ने किसान बीज भंडार और शराब की दुकान का ताला तोड़ उड़ाया हजारों का सामान

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments