Breaking

गुरुवार, 17 अगस्त 2023

फूलपुर / कोड़ापुर में अज्ञात चोरों ने किसान बीज भंडार और शराब की दुकान का ताला तोड़ उड़ाया हजारों का सामान

फूलपुर। फूलपुर थाना क्षेत्र के कोड़ापुर गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने किसान बीज भंडार और सरकारी शराब की दुकान का ताला तोड़कर हजारों रुपए कीमती का सामान उठा ले गए भुक्त भोगियो ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाई करने की मांग की लेकिन पुलिस जांच पड़ताल के लिए देर शाम तक नही पहुंची जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। फूलपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी सुनील कुमार पुत्र भवानी भीख यादव कोड़ापुर नहर की उपलिया के पास किसान बीज भंडार और खाद की दुकान चलाते हुए पीड़ित का आरोप है की वह मंगलवार देर शाम अपनी दुकान बंद करके घर चला गया इसी बीच मध्य रात्रि के बीच अज्ञात बदमाशो ने दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखा एक कुंतल सल्फर और 2 पेटी कीट नाशक दवा तथा इफको की जिंक उठा ले गए। बुधवार सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान का ताला टूटा देख दुकानदार के होश उड़ गए पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है इसी प्रकार उपरोक्त चोरों ने इसी बगल सरकारी देशी शराब की दुकान जो पंकज कुमार मिश्रा निवासी बड़गांव सैदाबाद चलाते है उनके भी दुकान का ताला तोड़ दिया गया किंतु दरवाजे की नीचे से ताला लगे होने के कारण चोर उसमे कुछ भी नही कर सके अन्यथा लाखो रुपए का नुकसान हो जाता। उपरोक्त पीड़ितो का आरोप है कि शिकायती पत्र देने के बाद भी देर शाम तक पुलिस जांच पड़ताल तक करने नही पहुंची जिससे चोरों के हौसले बुलंद है इसको लेकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments