Breaking

गुरुवार, 17 अगस्त 2023

प्रयागराज / स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा बिछा कर हुआ नाश्ता, मुक़दमा दर्ज

स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा बिछा कर हुआ नाश्ता, मुक़दमा दर्ज 

प्रयागराज । सोशल मीडिया में 15 अगस्त के ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद गेस्ट के नाश्ते के टेबल पर तिरंगा बिछाए जाने की एक तस्वीर हो रही है वायरल ।वायरल तस्वीर में लोगों के नाश्ते की टेबल पर तिरंगा जैसा 3 रंगों का बिछा हुआ आ रहा है नजर ।वायरल तस्वीर के खिलाफ होलागढ़ दहियावां व्यापार मंडल ने दी लिखित शिकायत, शिकायत के आधार पर चार लोगों को खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज ।यूपी के प्रयागराज होलागढ़ पुलिस ने थाना होलागढ़ मुकदमा अपराध संख्या 163/2023 के तहत राष्ट्रीय सम्मान का रोकथाम अधिनियम  की धारा 02 में चार व्यक्ति को किया नामजद ।इसके अलावा कार्यक्रम होने वाले स्कूल के कागजात पुलिस कर रही है चैक, बताया जा रहा है यहां मदरसा भी चलता है ।प्रयागराज होलागढ़ थानेदार संदीप यादव के मुताबिक कुलदीप केसरवानी.संजय केसरवानी.नन्हे.तयाब के खिलाफ राष्ट्रीय सम्मान का रोकथाम अधिनियम की धारा 2 के तहत किया गया है मामला दर्ज ।प्रयागराज होलागढ़ पुलिस अब इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है नाश्ते की टेबल पर लगा तिरंगा जैसे तीन रंग का कपड़ा है या कुछ और और इसके पीछे क्या थी लोगों की मंशा ।मामला 15 अगस्त का यानी स्वतंत्रता दिवस के ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद का ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments