Breaking

शुक्रवार, 18 अगस्त 2023

तराई की तरुणाई बनी गौतमबुद्ध नगर की पर्यावरण प्रहरी

गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बनी 36 सदस्यीय जिला पर्यावरण समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य बने विवेक श्रीवास्तव, लगा बधाई का तांता

लखीमपुर। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले की नवगठित जिला पर्यावरण समिति का सदस्य सामाजिक सरोकारों से जुड़े पर्यावरण प्रेमी विवेक श्रीवास्तव को बनाये जाने पर समाजसेवियों एवं पर्यावरण प्रेमियो में हर्ष की लहर दौड़ गयी। देर शाम तक विभिन्न माध्यमों से भासी व आभासी बधाइयों का तांता लगा रहा।

बताते चलें तमाम समाजसेवी संस्थाओ से प्रत्यक्ष / परोक्ष रूप से जुड़कर सामाजिक विकास, पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन में अतुलनीय योगदान देने वाले श्री विवेक स्थायी तौर पर प्रकृति की गोद यानी लखीमपुर खीरी के रहने वाले हैं। विओम हेल्थकेयर के संस्थापक सदस्य के रूप में स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले श्री विवेक देश की सुपरिचित संस्था नवरत्न फाउंडेशन्स के महासचिव भी हैं।

 इसके अलावा अपनी सक्रियता व मिलनसार स्वभाव के बल पर लखीमपुर से लेकर राष्ट्रीय राजधानी तक युवाओं का बड़ा नेटवर्क खड़ा करने वाले श्री विवेक तराई वेलफेयर एसोसिएशन, फ्रेंड फ़ॉर एवर जैसी सक्रिय संस्थाओं में सक्रिय होकर मानवीयता का प्रदीप्त दीपक प्रज्ज्वलित कर रहे हैं। 

पर्यावरण प्रेमी, समाजसेवी श्री विवेक के अनुकरणीय कार्यो को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बनी 36 सदस्यीय जिला पर्यावरण समिति में विशेष आमन्त्रित सदस्य के रूप में विशेष स्थान दिया गया है। राष्ट्रीय राजधानी से सटे उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिले में पर्यावरण सेवा में नामित होने पर श्री विवेक को तमाम समाजसेवियों के साथ खीरी जिले के निवासियों ने विशेष बधाई दी है। श्री विवेक श्रीवास्तव ने लगातार मिल रही बधाइयों से भावुक होते हुए कहा कि यह मेरे लिए भावुक और गर्व का पल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments