● - डब्ल्यूकेएल 'हमसे न लो पंगा' के तहत अगस्त से नवम्बर तक यूपी के विभिन्न जिलों होगी महिला कबड्डी
● - बाबू केडी सिंह स्टेडियम, लखनऊ में होगा सेमी फाइनल और फाइनल
इटौंजा/लखनऊ। उत्तर प्रदेश की बहुप्रतीक्षित महिला कबड्डी लीग 'हमसे ना लो पंगा' का आगाज कल 19 अगस्त से हो रहा है। रामा कन्वेंट कॉलेज, हनुमंतपुर (इटौंजा) में कुम्हरावां इंटर कॉलेज और राष्ट्रपिता स्मारक इंटर कॉलेज की बच्चियां रामा कन्वेंट कॉलेज की टीमों से भिड़ेंगी।
महिला कबड्डी लीग के संस्थापक/अध्यक्ष नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान ने बताया की महिला कबड्डी लीग की स्थापना वर्ष 2018 में हुई थी। इस महिला कबड्डी लीग को लखनऊ की स्वयं सेवी संस्था 'अंश वेलफेयर फाउंडेशन' प्रस्तुत करती है। वर्ष 2018 में यह कबड्डी लीग उत्तर प्रदेश के 25 जनपदों में खेली गई थी। इसका सेमीफाइनल और फाइनल मैच लखनऊ के बाबू केडी सिंह स्टेडियम में हुआ था। महिला कबड्डी लीग-2018 का समापन उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्रीराम नाईक ने किया था। इसके बाद करोना काल में इसका आयोजन नहीं हो सका।
अंश वेलफेयर फाउंडेशन की संस्थापक/अध्यक्ष श्रद्धा सक्सेना ने बताया की इस बार महिला कबड्डी लीग 'हमसे न लो पंगा' की प्रतियोगिता 30 से अधिक जनपदों में होगी। इसकी शुरुआत 19 अगस्त से हो रही है। इसका समापन नवंबर माह में होगा। केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में सेमीफाइनल और फाइनल होगा। डब्ल्यूकेएल में उत्तर प्रदेश की जूनियर और सीनियर महिला कबड्डी टीमें हिस्सा लेंगी। इसके समापन समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जा रहा है।
◆ नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान, स्वतंत्र पत्रकार
बीकेटी, लखनऊ
7800001525
9580297464
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments