कौशांबी,कड़ा धाम के कालेश्वर गंगा घाट पर शनिवार को मगरमच्छ दिखने से हड़कंप मच गया। मगरमच्छ गंगा के बाहर निकलकर बैठा था उसे देखने के लिए हजारों की भीड़ जमा हो गई। गंगा स्नान करने के लिए आए लोग डर के चलते पानी में जाने की हिम्मत नहीं जुटा सके। वहीं पहले से स्नान कर रहे लोग भयभीत होकर बाहर निकल आए।कड़ाधाम इलाके के कालेश्वर गंगा घाट पर मगरमच्छ दिखने से लोगों में दहशत रही। इस घाट पर रोजाना हजारों श्रद्धालु गंगा में डुबकी। लगाते हैं। भोर से ही श्रद्धालुओं का यहां पर पहुंचना शुरू हो जाता है और दिन भर भीड़ रहती है। शनिवार को दोपहर में विशाल मगरमच्छ दिखने से हड़कंप मच गया। यह सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मगरमच्छ को देखने के लिए जुट गए। स्नान करने के लिए आए लोग गंगा में जाने की हिम्मत नहीं जुटा सके साथ ही जो लोग स्नान कर रहे थे वह भी मगरमच्छ देखकर पानी से भागकर बाहर आ गए। काफी देर तक पानी के बाहर मगरमच्छ बैठा रहा। इसके बाद वह गंगा में चला गया। इसको लेकर दिन भर लोग भयभीत रहे लोगों को अशंका है कि स्नान करते जाने पर मगरमच्छ हमला न कर दे.
रविवार, 6 अगस्त 2023
Home
/
जनपद
/
कौशांबी / गंगा के किनारे मगरमच्छ दिखने से मचा हड़कंप, घाट पर स्नान करने आए लोगों में दहशत!
कौशांबी / गंगा के किनारे मगरमच्छ दिखने से मचा हड़कंप, घाट पर स्नान करने आए लोगों में दहशत!

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments