Breaking

रविवार, 6 अगस्त 2023

कौशांबी / गंगा के किनारे मगरमच्छ दिखने से मचा हड़कंप, घाट पर स्नान करने आए लोगों में दहशत!

कौशांबी,कड़ा धाम के कालेश्वर गंगा घाट पर शनिवार को मगरमच्छ दिखने से हड़कंप मच गया। मगरमच्छ गंगा के बाहर निकलकर बैठा था उसे देखने के लिए हजारों की भीड़ जमा हो गई। गंगा स्नान करने के लिए आए लोग डर के चलते पानी में जाने की हिम्मत नहीं जुटा सके। वहीं पहले से स्नान कर रहे लोग भयभीत होकर बाहर निकल आए।कड़ाधाम इलाके के कालेश्वर गंगा घाट पर मगरमच्छ दिखने से लोगों में दहशत रही। इस घाट पर रोजाना हजारों श्रद्धालु गंगा में डुबकी। लगाते हैं। भोर से ही श्रद्धालुओं का यहां पर पहुंचना शुरू हो जाता है और दिन भर भीड़ रहती है। शनिवार को दोपहर में विशाल मगरमच्छ दिखने से हड़कंप मच गया। यह सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मगरमच्छ को देखने के लिए जुट गए। स्नान करने के लिए आए लोग गंगा में जाने की हिम्मत नहीं जुटा सके साथ ही जो लोग स्नान कर रहे थे वह भी मगरमच्छ देखकर पानी से भागकर बाहर आ गए। काफी देर तक पानी के बाहर मगरमच्छ बैठा रहा। इसके बाद वह गंगा में चला गया। इसको लेकर दिन भर लोग भयभीत रहे लोगों को अशंका है कि स्नान करते जाने पर मगरमच्छ हमला न कर दे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments