Breaking

रविवार, 6 अगस्त 2023

कौशांबी / पुलिस मुठभेड़ में बदमाश हुआ घायल, पशु तस्करी, चोरी के दर्जनों मुकदमों का है आरोपी

कौशाम्बी : जनपद में अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने बताया कि  रात करीब 2 बजे मुखबिर ने सूचना दी कि चरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत चरवा स्थित गुंगवा बाग में कुछ संदिग्ध लोग छिपे हैं, सूचना पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ बाग में छिपे पशु तस्करों की घेराबंदी की गई तो पशु तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दिया, जिसके बाद जवाबी फायरिंग में एक बदमाश फिरोज 35 वर्ष पुत्र जहीर निवासी तुर्तीपुर थाना करारी जनपद कौशाम्बी घायल हो गया, जिस पर थाने में एक दर्जन से अधिक मुकदमा दर्ज हैं एएसपी ने बताया कि पुलिस की जवाबी फायरिंग में फिरोज के पैर में गोली लगी है, जिसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है एएसपी समर बहादुर ने बताया कि चरवा पुलिस व बदमाशों के बीच 3 अगस्त की रात बदमाशों को घेरा बंदी के दौरान मुठभेड़ हुई थी जिसमें बदमाश पुलिस पर गोली चलाते हुए फरार होने में सफ़ल हो गए थे चरवा थाने की पुलिस गाड़ी के बोनट में गोली लगी थी घटना के समय एक लोडर गाड़ी जिसमें एक अदद भैंस लदी बरामद हुई थी बदमाश फरार होने में कामयाब हो गए थे, 4 अगस्त को मुखबिर ने रात को सूचना दी कि पुलिस पार्टी पर गोली चलाने वाले बदमाश चरवा थाना के गूंगवा की बाग में छिपे हुए हैं पुलिस ने करीब 2 बजे बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी शुरू की इसी दौरान बदमाशों ने दोबारा पुलिस टीम पर फायर किया जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें बदमाश फिरोज पुत्र जहीर निवासी तुर्तीपुर थाना करारी के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हालात में घटनास्थल पर तड़पने लगा, बदमाश के अन्य साथी भागने में कामयाब हो गए हैं जिनकी तलाश में पुलिस कांबिंग जारी है, घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।घायल फिरोज के कब्जे से एक अवैध तमंचा और कारतूस पुलिस ने बरामद किया है बदमाश की अपराध कुंडली तलाश करने पर जानकारी हुई है कि यह थाना करारी का हिस्ट्रीशीटर है बदमाश फिरोज पर पुलिस रिकॉर्ड में करीब 12 मुकदमा पशु तस्करी पुलिस मुठभेड़, पशु चोरी के दर्ज हैं पूछताछ में बदमाश ने जिले एवं पड़ोसी जिला चित्रकूट से पशु चोरी कर उन्नाव में बेचने जाने की बात कबूली हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments