Breaking

मंगलवार, 22 अगस्त 2023

एकल अभियान ने नेपाल वार्डर पर निकाली कावड़ यात्रा हजारों लोगो ने किया जलाभिषेक

वनवासी समाज के हजारों शिव भक्तो ने भारत नेपाल बार्डर के बिरिया गांव जहा तीन नदियों का मिलन होता वहां से हजारों शिव भक्तो ने नंगे पैरों जल भरकर  विश्व हिंदू परिषद द्वारा स्थापित भगवान शिव के मंदिर मसान  खम्भ में जय श्री राम भारत माता की जय घोस के साथ हर हर महा देव के नारे के साथ जलाभिषेक कर हिंदू धर्म और भारत की समृद्धि की कामना की ।
वही हजारों थारू जनजाति की महिलाओं ने प्रमुख समाज सेवी हिंदुत्व के प्रचंड ध्वज वाहक आचार्य संजय मिश्र  की उपस्थिति में किसी गैर हिंदू को घरों में पनाह ना देने का संकल्प लिया । ये यात्रा जन जागरण के उद्देश्य से चार वर्षो से सावन माह के तृतीय सोमवार को आयोजित होती है
नेपाल बार्डर के ग्राम मसान खम्ब  में माता दुर्गा जी वा श्री हनुमान जी भी विराजमान है  चार वर्षो से  पड़ी परम्पराओ का बनबासी समाज बेसब्री से इंतजार करता है।
एकल अभियान  वनवासी समाज में व्याप्त  कुरीतियों को खत्म करने के लिए निरंतर कई वर्षो से प्रयास कर रहा है जिससे समाज में बड़ा परिवर्तन  दिखाई पड़ रहा है । लोगो ने नशा छोड़ कर बच्चो को पढ़ाई रोजगार की ओर  कदम बढ़ा रहे है। 

वनवासी समाज को प्रलोभन देकर ईसाई मिशनरियों  के लोग छोटा छोटा लालच देकर इन वनवासी समाज को तोड़ने का कार्य कर रहे थे। नेपाल बार्डर पर रहने बाला ये समाज सामरिक दृष्टि से देश के लिए  बड़ा योग दान करता है        । इनकी अलग संस्कृति है  प्रमुख समाज सेवी ज्ञानू महराज जी लखीमपुर व एकल फ्यूचर के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी जी ने बताया ये समाज महाराणा प्रताप के वंसज है विधर्मी आतंकी मुगलों से सैकड़ों वर्ष तक लड़े है 
नेपाल बार्डर पर रहने बाले वनवासी समाज आज अपनी सीमा का सजग प्रहरी बनकर राष्ट्र की रक्षा कर रहे है 
नेपाल से आयी तीन  नदियों के संगम  स्थल  शिव गंगा, खुटिया, महोना से जल भर कर  हर हर बम बम का जय घोष करते हुए 15 किलो  मीटर की पद  यात्रा नंगे पाँव  चल कर अपने आरध्य देव भोले नाथ पर जलाभिषेक प्रत्येक वर्ष करते है  ये समाज अत्यंत सरल होता है इसी के कारण विदेशी ताकते इन्हे निशाना बनाकर कभी मुस्लिम कभी ईसाई धर्मांतरित करते है  परंतु आज हिंदू जाग रहा अब ऐसा नहीं होने वाला  । हजारों थारू समाज की महिलाओं ने पीले वस्त्रों  में एक साथ जलाभिषेक किया  था सभी को भंडार का प्रसाद दिया गया आगंतुकों, ने सभी को भोजन परसा  ।लखीमपुर जिले के प्रमुख समाज सेवी ज्ञान स्वरूप शुक्ल ज्ञानू महराज आचार्य संजय मिश्रा दुर्गेश त्रिपाठी जी व हज़ारों लोगों ने  गंगा आरती की  कार्यक्रम का संचालन एकल अभियान के भारत नेपाल समन्वयक संघ के वरिष्ठ प्रचारक ओमप्रकाश जी ने किया   ।
कावड़ यात्रा में दुर्गेश त्रिपाठी, सूर्यमणि  मिश्रा,  जिला प्रभारी संदीप मिश्रा,  भाजपा नेता राम पाण्डेय,सवितार गोस्वामी,  संत  कन्हैया लाल , संत   बिहारी बाबा, घुम्मन, नंद किशोर ,  लखनऊ से आए शशांक गोस्वामी ,प्रेम लाल राम जी पांडे, संजू राणा,करिश्मा राणा,पुजारी राम नाथ, थारू समाज के जनजागरण हेतु वा उनके बच्चो को शिक्षित करने के लिए एकल अभियान  ने क्षेत्र में 150 विद्यालय वा जिले में 500 विद्यालय चलाता है  जो की निःशुल्क चलते है छात्रों को किताब कांपी पढ़ने की सभी सुविधाए निःशुल्क देते ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments