Breaking

मंगलवार, 29 अगस्त 2023

लखीमपुर के सरकारी स्कूलों में औचक निरीक्षण करने पहुंचे डीएम, छात्राओं ने बांधी राखी, डीएम ने दिया स्नेह

डीएम ने किया पीएस राजापुर, यूपीएस पिपरिया का औचक निरीक्षण, परखी व्यवस्थाएं

● कन्याओं ने बांधी डीएम को राखी, डीएम ने दिया दुलार

लखीमपुर खीरी 29 अगस्त। पठन पाठन की गुणवत्ता, स्कूल की साफ-सफाई, शिक्षकों व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता इत्यादि का जायज़ा लेने के उद्देश्य से डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने मंगलवार को ब्लाक लखीमपुर के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय राजापुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरिया का औचक निरीक्षण किया। 

पीएस राजापुर के निरीक्षण के दौरान डीएम ने शिक्षकों की उपस्थिति के सम्बंध में भी बच्चों से ही पूछताछ की। प्रधानाध्यापिका ऋतु अवस्थी ने डीएम को बताया कि विद्यालय में नामांकित बच्चों की कुल संख्या 326 है, जिसमें आज 121 विद्यार्थी उपस्थित हैं। डीएम ने कक्षा में छात्रों से पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। उन्होंने स्कूल में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करने और अपने परिवार व जिले का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। डीएम ने शिक्षण स्टाफ को निर्देश दिया कि बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ सांस्कृतिक, खेल व उनके रूचि के अनुसार जागरूक भी करें। डीएम ने बच्चों से विभिन्न रंगों, आकृतियों के बारे में पूछते हुए बच्चों को दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता की परख की। साथ ही पठन पाठन,साफ सफाई,मध्याह्न भोजन आदि की जांच की। विद्यालय की छात्राओं द्वारा तैयार राखी डीएम ने कलाई पर बधवाई। छात्रों को उपहार भी दिया।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने विद्यालय की दीवारों पर BALA पेंटिंग के अन्तर्गत गणित, सामान्य ज्ञान, एवं भाषा की थीम पर आधारित पेंटिंग कार्य की सराहना की। निरीक्षण के दौरान शिक्षिका सविता दीक्षित कक्षा चार की गणित विषय की एवं जूली गौतम हिंदी विषय की क्लास लेती मिली।

इसके बाद डीएम ने उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बच्चे मध्यान भोजन कर रहे थे। एमडीएम में विशेष भोजन के तौर पर पूड़ी, छोले की सब्जी, हलवा परोसा गया। डीएम के पूछने पर इंचार्ज प्रधानाध्यापिका ने बताया कि विद्यालय में नामांकित बच्चों की कुल संख्या 112 है, जिसमें आज 67 विद्यार्थी उपस्थित हैं। डीएम शिक्षण स्टाफ को निर्देश दिया कि बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ सांस्कृतिक, खेल व उनके रूचि के अनुसार जागरूक भी करें। निरीक्षण के दौरान डीएम ने छात्र-छात्राओं से रूबरू होते हुए उन्हें मन लगा कर पढ़ने, गुरूजनों व माता-पिता का आदर करने, स्वच्छता अपनाने की नसीहत दी।निरीक्षण के दौरान डीएम ने प्रधानाध्यापिका को निर्देश दिए कि विद्यालय में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। वही स्टोर रूम को व्यवस्थित किया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments