Breaking

रविवार, 27 अगस्त 2023

बरेली / एंटी करप्शन टीम बताकर स्पा में घुसे सात लोग, मैनेजर को किया किडनैप, तीन हुए गिरफ्तार

यूपी के बरेली जिले में फर्जी एंटी करप्शन टीम ने स्पा में घुसकर संचालकों से अभद्रता की और मैनेजर को को जबरन कार में डालकर ले गए। फिर उसे छोड़ने के बदले दो लाख की रंगदारी मांगी। रंगदारी न देने पर स्पा न चलाने देने की धमकी दी। इस मामले में प्रेमनगर पुलिस एक युवती समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर रिपोर्ट दर्ज की है। बरेली जिले के डीडीपुरम में स्पा संचालित करने वाली वाराणसी में थाना सिगरा क्षेत्र महमूरगंज निवासीनी रीता मौर्य का कहना है कि शनिवार दोपहर चंदौसी निवासी राशिद अली, बदायूं का अभिषेक शर्मा व पिंकी, फिरोज, फैजल, राशिद सैफी और पीलीभीत की रिजवाना स्पा में घुस आए। उन लोगों ने खुद को एंटी कप्शन टीम बताया और दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी। रकम न देने पर उन लोगों को जेल भिजवाने की धमकी दी। विरोध करने पर आरोपियों ने गालीगलौज कर उनसे अभद्रता की और उनके मैनेजर विजय को जबरन कार में डालकर ले गए आरोपियों ने विजय को वहां से ले जाकर बंधक बना लिया और कुछ देर बाद उसके मोबाइल से ही रीता मौर्य को फोन करके दो लाख रुपये की मांग की। इतने में बात नहीं तो वे 30 हजार रुपये मांगने लगे। मगर यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और रुपये मांगने की बात भी रीता ने रिकॉर्ड कर ली। रीता अपनी शिकायत लेकर थाना प्रेमनगर पहुंची। इसी बीच आरोपियों ने विजय को छोड़ दिया और स्पा के खिलाफ शिकायत लेकर पिंकी, राशिद व अभिषेक शर्मा थाना प्रेमनगर पहुंच गए। मगर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। 

बरामद हुए एंटी करप्शन लिखे आईडी कार्ड

तलाशी में आरोपियों के कब्जे से एंटी करप्शन ब्यूरो ऑफ इंडिया लिखे हुए आईडी कार्ड बरामद हुए। आरोपियों ने बताया कि वे लोग इस संगठन से जुड़े हुए हैं। प्रेमनगर के इंस्पेक्टर क्राइम मेहर सिंह ने बताया कि स्पा संचालक की ओर से रिपोर्ट दर्ज करके तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments