Breaking

रविवार, 27 अगस्त 2023

काला फीता बांधकर टीबी कर्मचारियों ने दर्ज़ कराया विरोध

अपनी छः सूत्रीय मांगो को लेकर,टीबी कंट्रोल एम्प्लॉइस वेलफेयर एसोसिएशन एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आवाहन पर राजधानी सहित प्रदेश के सभी जनपदों मे कार्यरत लगभग पांच हजार टीबी संविदा कर्मचारियों ने दिनांक 25 एवं 26 अगस्त को काला फीता बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया ।

संगठन की अध्यक्ष सुनैना अरोड़ा ने बताया की विभाग द्वारा लगातार संविदा कर्मचारियों की अनदेखी की जा रही है, वर्तमान में कई राज्यों की सरकारें जहां संविदा कर्मचारियों को नियमित कर रही हैं वहीं उत्तर प्रदेश में कार्यरत संविदा कर्मचारी मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं। अनेको बार विभिन्न माध्यमों से अपनी बात विभाग तक पहुंचाने के बाद निराश होकर हमे आंदोलन को मजबूर होना पड़ा है।

● ये हैं प्रमुख मांगें

(1)संविदा कर्मियों को बीमा/कैशलेस इलाज की सुविधा दी जाए।
(2) एल टी, टी बी एच वी, डी ई ओ एवं वाहन चालक के वेतन का पुनर्निर्धारण किया जाय।
(3) पर्यवेक्षण हेतु पी ओ एल की धनराशि को वेतन के साथ भुगतान के आदेश जारी किए जाएं।
(4) लॉयल्टी बोनस की सीमा को तीन एवं पांच वर्ष से बढ़ाते हुए दस, पंद्रह,बीस एवं 25 वर्ष किया जाए।
(5)वेतन विसंगति दूर की जाय।
(6) रिक्त पदों पर भर्ती की जाय।

● आगे की रणनीति

श्रीमति सुनैना ने बताया की यदि मांगो पर प्रभावी कार्यवाही नही होती है तो।
(1) दिनांक ,एक सितंबर से निक्षय पोर्टल पर कोई डाटा अपलोड नहीं किया जाएगा।
(2) भारतीय मजदूर संघ द्वारा दिनांक 27 सितंबर को आयोजित होने वाली रैली में संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के तत्वाधान में सभी संविदा कर्मचारी प्रतिभाग करेंगे।
(3)तत्पश्चात सामूहिक हड़ताल का निर्णय लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments