प्रतापगढ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रतापगढ़ के द्वारा एक राखी देश के नाम अभियान के अंतर्गत आचार्य सदाशिव शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान खरहर और वीरेंद्र बहादुर सिंह महिला महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रांत संयोजक, विकासार्थ विद्यार्थी ने बताया की एक राखी देश के नाम कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्राओं के द्वारा देश की सीमा पर तैनात वीर सैनिक भाइयों को रक्षा सूत्र भेज कर रक्षाबंधन की बधाई प्रेषित करना है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक राष्ट्रवादी छात्र संगठन है। परिषद सदैव शैक्षिक परिसरों में छात्रहित में कार्य करती है। विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों के अंदर समाज एवं राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करना है। अभाविप सेना के जवानों का सदैव मान सम्मान करती है। विद्यालय के प्राचार्य और नगर अध्यक्ष अवधेश मिश्रा ने कहा की जो वीर जवान अपना घर बार छोड़कर भारत माता की सेवा में भारत की सीमाओं की रक्षा करते हैं और अपने घर से दूर रहते हैं वह भाई बहन के प्रेम के अटूट त्यौहार रक्षाबंधन पर भी अपने देश की रक्षा के लिए अपने देश की सेवा करते हुए इस त्योहार के दिन भी अपने घर नहीं आते। विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम एक राखी देश के नाम उन सेना के जवानों के प्रति विद्यार्थियों के मन - मस्तिष्क में सम्मान,निष्ठा एवं प्रेम का भाव संचारित करने का कार्य कर रही है। ऐसे राष्ट्रीय चिंतन व राष्ट्र प्रेम के विचार का अंकुरण विद्यार्थियों में होना अति आवश्यक है। परिषद का यह कार्य सराहनीय एवं सभी के लिए अनुकरणीय है।
विद्यालय की विद्यार्थी और विद्यार्थी परिषद की नगर सह छात्रा प्रमुख निष्ठा उपाध्याय और सहित सैकड़ों छात्राओ ने राखी के साथ ही शुभकामना संदेश भेजते हुए कहा की रक्षा बंधन के पावन पर्व पर हम बहनों का यह फर्ज बनता है कि हम बहन होने का फर्ज निभाते हुए उनको रक्षा सूत्र भेजें। प्रांत राज्य विश्वविद्यालय संयोजक रमेश सिंह पटेल ने बताया कि एक राखी देश के नाम कार्यक्रम का आयोजन छात्रा बहनों के मध्य किया गया है जिससे परिषद के उद्वेश्य भारत का पुनर्निर्माण लक्ष्य प्राप्ति हो सके।जनपद के विभिन्न कालेजों में जाकर सभी छात्रा बहनों से परिषद के कार्यकर्ता आह्वान कर रहे है की एक राखी देश के नाम अभियान से जुड़कर राष्ट्र प्रहरियों को अपना स्नेह समर्पित करें। परिषद ने जिले भर से पांच हजार से अधिक रक्षा सूत्र सेना के जवानों को देश की सीमा पर भेजने का लक्ष्य लिया है। आचार्य सदाशिव शिक्षण संस्थान और वीरेंद्र बहादुर सिंह महिला महाविद्यालय से सैकड़ों छात्रा बहनों ने राखी के साथ ही सैकड़ों संदेश पत्र भी लिखा है। 26 अगस्त को डाक विभाग के माध्यम से हजारों राखियां एवं सुभकामना संदेश देश की सीमा पर भेजा जाएगा। प्राची तिवारी व साहिब बानो ने कहा हम सब बहने तो भारत की सीमाओं पर जाकर अपने सेना के वीर जवान भाईयो को उनके हाथ में रक्षा सूत्र नही बाध पा रहे। परंतु विद्यार्थी परिषद के अभियान से जुड़कर रक्षा सूत्र भेज कर अपने आप में हम लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे है। इस दौरान सैफाबाद नगर मंत्री अंकित शुक्ला उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments