Breaking

रविवार, 27 अगस्त 2023

B-20 समिट, जिसमें 55 देशों के 1500 बिजनेस लीडर्स होंगे शामिल, थोड़ी देर में PM मोदी करेंगे संबोधित,,,।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिजनेस 20 (B-20) शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे। तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन 25 अगस्त से शुरू हुआ है। इसमें करीब 55 देशों से 1,500 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। B-20 आर्थिक वृद्धि और विकास में तेजी लाने के लिए कार्य करने योग्य ठोस नीति की सिफारिशें करता है। जो G-20 समिट का एक अहम हिस्सा है। G-20 शिखर सम्मेलन 9-10 सितंबर को दिल्ली में होने वाला है।

B-20 सम्मेलन को संबोधित करेंगे पीएम मोदी,,,,,,,।
55 देशों के 1,500 से अधिक प्रतिनिधि ले रहे हिस्सा,,,,,,,,।
बिजनेस लीडर्स से PM मोदी करेंगे संवाद
विश्व भर से नीति निर्माताओं, प्रमुख कारोबारियों और विशेषज्ञों को B-20 भारत विचार-विमर्श और चर्चा के लिए एक मंच पर लाया है। बिजनेस 20 वैश्विक कारोबारी समुदाय के साथ आधिकारिक जी20 वार्ता मंच है। इसकी स्थापना 2010 में की गई थी। B-20, भागीदारों के तौर पर कंपनियों और कारोबारी संगठनों के साथ G-20 में वार्ता समूहों में सबसे प्रमुख है। इस बार के B-20 समिट की थीम R.A.I.S.E. हैं, जिसमें-

R-रिस्पोंसिबल
A-एक्सेलिरेटेड
I-इनोवेटिव
S-सस्टेनेबल
E-इक्वेटेबल
को प्रदर्शित करता है।

वित्त मंत्री ने B-20 में क्या कहा?

इससे पहले बी20 शिखर सम्मेलन को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि 'महंगाई और अन्य प्रतिकूल हालातों के बावजूद भारत प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में विकास के रास्ते पर सबसे तेज गति से अग्रसर है। उन्होंने कहा कि आज के हालातों को देखते हुए कोई नहीं कह सकता कि आगे क्या होगा। लेकिन, सबको यही लग रहा है कि पहली तिमाही काफी अच्छी रही, ऐसे में इसके आंकड़े भी अच्छे रहने चाहिए। सरकार की प्राथमिकता है महंगाई पर काबू करना है।'

'9 साल में तेजी से हुए आर्थिक सुधार'

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कहा कि महंगाई पर काबू पाने के लिए ब्याज दरों को लंबे समय तक ऊंचे दर पर बनाए रखना सही नहीं होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के पिछले 9 साल के कार्यकाल में आर्थिक सुधार तेजी से हुए हैं। सुधारों का सिलसिला अभी भी जारी है। भारत इसके दम पर उच्च और टिकाऊ विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। आपको बता दें कि B-20 समिट का आयोजन तीन दिन के लिए आयोजित किया गया है। इसके अंतिम दिन (आज) पीएम मोदी समिट को संबोधित करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments