रायपुर। रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में टमाटर के दाम बढ़ रहे हैं। दरअसल, इसकी बड़ी वजह देशभर में हो रही भारी बारिश के कारण टमाटर की कम आवक बताई जा रही है। छत्तीसगढ़ में पहली बार 200 रुपए किलोग्राम टमाटर बिक रहा है। राजधानी के विभिन्न बाजारों में टमाटर शनिवार को 180 से 200 रुपए किलोग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया, जबकि यह लगभग दो माह से 100-120 रुपए प्रति किग्रा से ऊपर बिक रहा था। वहीं, जगदलपुर में 180 रुपए, बिलासपुर में 120, अंबिकापुर में 140-150, जबकि दुर्ग-भिलाई में 120-140 रुपए किग्रा टमाटर की बिक्री हो रही है।श्रीराम थोक सब्जी विक्रेता समिति डूमरतराई के अध्यक्ष टी.श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि बारिश के कारण टमाटर की आवक थम सी गई है। टमाटर के लिए रायपुर बाजार वर्तमान में सिर्फ बेंगलुरू पर निर्भर है। पिछले काफी दिनों से 3 से 4 ट्रक ही टमाटर आ रहे हैं। आम दिनों में 15 से 20 ट्रक टमाटर की आवक होती है। शनिवार को मात्र 3 ट्रक टमाटर की आपूर्ति हुई। यही वजह है कि टमाटर के भाव ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं।थोक में ही यह 140 रुपए प्रति किलो के भाव बिक रहा है। जबकि खुदरा बाजार में 180 से 200 रुपए के स्तर पर पहुंच गया। टमाटर के भाव में यह एक ऐतिहासिक बढ़ोतरी है। एक दिन पहले तक 3,000 से 3,200 रुपए प्रति कैरेट(प्रति कैरेट 24-25 किलो) के भाव बिकने वाला टमाटर शनिवार को 3500 कैरेट के भाव बिका।
रविवार, 30 जुलाई 2023
रेड गोल्ड, टमाटर के दाम में फिर हुई बढ़ोतरी read more ...
Tags
# राष्ट्रीय

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
राष्ट्रीय
Tags:
राष्ट्रीय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments