Breaking

शनिवार, 29 जुलाई 2023

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही के खिलाफ एक्शन में आये बीएसए खीरी, किया शिक्षक को निलंबित

बीईओ की रिपोर्ट पर शिक्षक निलंबित, जांच में पुष्टि के बाद बीएसए ने की कार्रवाई

लखीमपुर खीरी 29 जुलाई। मदिरापान कर विद्यालय आने, स्टाफ-ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार करने, विभागीय कार्यों में रूचि न लेने, पदीय दायित्वों का निर्वहन न करने, विभागीय आदेशों, निर्देशों की अवहेलना, अनुशासनहीनता, लापरवाही करना ब्लॉक पसगवां के इं. प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार सिंह के महंगी पड़ी। बीईओ पसगवा की जांच में प्रथम दृष्टया दोषी मिलने पर बीएसए प्रवीण तिवारी ने इं. प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार सिंह को निलंबित कर दिया। निलम्बित शिक्षक उच्चतर प्राथमिक विद्यालय चपरतला ब्लॉक पसगवां में अपनी उपस्थिति देगें।

बीएसए को खण्ड शिक्षा अधिकारी पसगवां ने भेजी अपनी रिपोर्ट के जरिए अवगत कराया कि ग्रामीणों ने शिकायत कर बताया कि ब्लॉक पसगवा के संविलियन विद्यालय करगुलिया इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार सिंह विद्यालय में शराब पीकर आते है।  प्राप्त शिकायत के आधार पर विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया, निरीक्षण के समय ग्रामीणों द्वारा की गयी शिकायत सही मिली। अभिभावको ने भी बताया कि इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार सिंह अक्सर शराब पीकर ही विद्यालय में आते है। प्रमोद द्वारा पूरे स्टाफ और ग्रामीणों से अभद्र व्यवहार किया जाता है। इसके अलावा श्री सिंह विभागीय कार्यों में भी कोई रुचि नहीं ली जाती है। निरीक्षण के समय विद्यालय परिसर, शौचालय मे भी गन्दगी मिले। छात्रों का शैक्षिक स्तर शून्य पाया गया। विद्यालय में छात्र उपस्थिति 195 के सापेक्ष मात्र 102 बच्चे उपस्थित मिले। निपुण लक्ष्य के अन्तर्गत कोई भी कार्य नहीं किया गया है। विद्यालय से सम्बन्धित ऑनलाइन कार्यों का भी निष्पादन नहीं किया गया है। विद्यालय स्टॉफ ने यह भी बताया कि इं. प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार सिंह विद्यालय का समस्त अभिलेख अपनी ही अभिरक्षा में रखते है। शिक्षक का यह कृत्य अध्यापक/कर्मचारी आचरण नियमावली के विरुद्ध है। उन्होंने अपनी आख्या में इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार सिंह इं० प्रधानाध्यापक को निलम्बित करने की संस्तुति की।

बीएसए प्रवीण तिवारी ने बताया कि शिक्षा के पवित्र क्षेत्र में इस तरह निम्नस्तरीय आचरण किसी भी दशा में बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। इस घटना की विस्तृत और सघन जांच के लिए बीईओ को निर्देशित किया है। संबंधित शिक्षक के विरुद्ध और कठोर कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments