डीएम प्रयागराज के आदेश पर बालिका के शव को कब्र से खुदवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पूरा मामला सोरांव तहसील के होलागढ़ थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर अकबर पंडित का पूरा गांव का है। उसी गांव के मोतीलाल सरोज पुत्र स्व. जोखू लाल सरोज की 10 वर्षीय पुत्री पुष्पा देवी की विगत दिनों विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के चलते दर्दनाक मृत्यु हो गई थी। जहां विद्युत विभाग के अधिकारियों व ग्राम प्रधान आदि के दबाव बस परिजनों ने शव को कुरेशर घाट नवाबगंज थाना क्षेत्र में दफन कर दिया था। न्याय की आस में परिजन जिला अधिकारी प्रयागराज का दरवाजा खटखटाया। जहां से जिलाधिकारी के आदेश पर 24 जुलाई को एसीपी सोराव शैलेंद्र सिंह होलागढ़ थाने के थाना प्रभारी संदीप कुमार के साथ पहुंचकर कुरेश्वर घाट से दफन शव को निकलवाते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसीपी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब हो कि यदि आज बालिका का शव न खुद वाया जाता तो कुरेश्वर घाट पर बाढ़ का पानी आ जाने से अगले दिन शव खुदवाया जाना मुश्किल ही हो जाता।
सोमवार, 24 जुलाई 2023
प्रयागराज डीएम के आदेश पर कब्र खोदकर निकाला गया बच्ची का शव, भेजा गया पोस्टमार्टम!

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments