Breaking

सोमवार, 24 जुलाई 2023

प्रयागराज करछना में शार्ट सर्किट से तीन कच्चे मकानों में लगी आग, गृहस्थी जलकर राख!

प्रयागराज यमुनानगर के करछना थाना क्षेत्र के हथसरा पूरा टिकुरी गांव में शार्ट सर्किट से कच्चे मकान में आग लग जाने से तीन घरों की गृहस्थी जलकर राख हो गई। आग लगने पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लगी और आग बुझाने में जुट गए। इसी बीच ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायरबिग्रेड ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, तब तक सबकुछ जल गया। जिससे गरीब परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार करछना थाना क्षेत्र के हथसरा पूरा टिकुरी गांव निवासी ननकू राम खेती किसानी करते हैं। सोमवार तड़के सभी लोग घर में सो रहे थे, तभी उनके घर से आग की लपटें उठने लगीं। परिवार के लोगों ने आग लपटें देखी तो शोर मचाया शोर सुनकर गांव घर के लोग जुटे। लेकिन तब तक आग ने पूरे कच्चे मकान को अपनी चपेट में ले लिया था। ननकू के साथ ही उनके पड़ोसी राम भजन पटेल और बच्च राम पटेल के मकान को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों द्वारा फायर बिग्रेड की टीम को सूचना दी गई। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले आग पर काबू पा लिया था, लेकिन तब तक सब जलकर राख हो चुका था,जिसके चलते तीन घरों की घर गृहस्थी का सामान, कपड़ा, बर्तन, चारपाई, बिस्तर, अनाज सहित सब खाक हो गया। तीनों घरों से करीब 25 हजार रुपए भी जल गए। पीड़ित परिवारों के पास रहने के लिए एक अदद छप्पर भी नहीं बचा। प्रधान शिव गणेश पटेल पीड़ित परिवारों को खाने का प्रबंध कराया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पीड़ित परिवारों की वह पूरी मदद करेंगे। घटना की जानकारी संबंधित हल्का लेखपाल एवं तहसीलदार करछना को दे दी गई है। थाना प्रभारी करछना नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी जिसमें दो तीन घर जल गए हैं। फिलहाल ग्रामीणों व फायरड ने आग पर काबू पाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments