प्रयागराज यमुनानगर के करछना थाना क्षेत्र के भरहा गांव में पॉवर हाउस के अंदर गड़बड़ी ठीक करते समय करंट लगने से विद्युत विभाग के एक संविदाकर्मी की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर कर्मचारी आक्रोशित हो गए। विभागीय कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया गया। आरोप है कि जिस पोल में गड़बड़ी थी उस पर संविदाकर्मी को न चढ़ाकर दूसरे खंभे पर चढ़ा दिया गया। इससे करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। करछना थाना क्षेत्र के भरहां गांव में 33/11 हाईवोल्टेज बिजली उपकेंद्र में मंगलवार की बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी नीतीश कुमार पटेल (28) पुत्र स्व. विपिन कुमार की खंभे पर चढ़कर तार जोड़ते समय करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पॉवर हाउस में बिजली बनाने के लिए उसे बुलाया गया था जहा ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों द्वारा जिस खंभे पर बिजली खराब थी, उस पर न चढ़ाकर बगल में दूसरे फीडर के खंभे पर चढ़ा दिया गया। बताया गया कि नीतीश पटेल अपने घर पर सो रहा था। पावर हाउस से फोन कर बुलाया गया था। खंभे पर तार पकड़ते ही यह झुलसकर नीचे गिर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से कर्मचारी काफी डर गए। एंबुलेंस बुलाकर उसे उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुबह संविदा कर्मचारी और परिजन शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिए। परिजनों का आरोप है कि नीतीश कुमार को अस्पताल लेकर गए कर्मचारी मौत की पुष्टि होने पर शव को लावारिस हालत में छोड़कर भाग निकले और अपना मोबाइल भी बंद कर दिया। मृतक नीतीश की पत्नी कंचन का रो-रोकर बुरा हाल है नीतीश को दो बेटे व एक बेटी है। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
बुधवार, 12 जुलाई 2023
प्रयागराज खंभे पर चढ़े संविदाकर्मी की करंट से मौत के बाद सड़क पर शव रखकर चक्काजाम
Tags
# खीरी खबर
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
खीरी खबर
Tags:
खीरी खबर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments