प्रयागराज में मंगलवार को अधिवक्ता राज कुमार श्रीवास्तव को जमीनी विवाद में गोली मार दी गई। हालांकि वो बाल-बाल बच गए। गोली चलने से इससे नाराज अधिवक्ताओं ने टीबी सप्रू अस्पताल (बेली) के सामने जाम लगा दिया।थोड़ी ही देर में मेयोहॉल से लेकर तेलियरगंज चौराहे तक जाम लग गया। इससे पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। काफी मशक्कत के बाद और आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देने के बाद अधिवक्ताओं ने रास्ता साफ किया।
गोली चलाने विनोद कुमार मिश्रा पुलिस हिरासत में अधिवक्ता राजकुमार श्रीवास्तव ने कर्नलगंज पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में कहा गया है कि जमीन के विवाद में उनके ऊपर विनोद कुमार मिश्रा द्वारा फायरिंग की गई। फायरिंग में वह बाल-बाल बच गए। इसके बाद नाराज अधिवक्ताओं ने जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोली चलाने के आरोपी अधिवक्ता विनोद कुमार मिश्रा को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने राजकुमार श्रीवास्तव को काफी समझाया कि आरोपी पर कानूनी कार्रवाई होगी। विनोद मिश्रा को हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ हो रही है और उनके पास से 1 पिस्टल, 1 डबल बैरल बंदूक बरामद कर लिया गया है। इसके बाद हंगामा कर रहे अधिवक्ताओं को पुलिस ने काफी समझा-बुझाकर किसी तरह से जाम खुलवाया। जाम की वजह से तेलियरगंज से लेकर नेहाल चौराहे तक जो जहां रहा वहां 40 मिनट तक फंसा रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments