● वैदिक मंत्रोच्चार के साथ लखीमपुर चेयरमैन ने किया गंगोत्री नगर सम्पवेल का उद्घाटन
● वर्षों से जलभराव की समस्या से जूझते मोहल्लावासियों में दौड़ी खुशी की लहर
लखीमपुर। लखीमपुर नगर पालिका परिषद के गंगोत्रीनगर में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए चेयरमैन डॉ इरा श्रीवास्तव के निर्देश पर सम्पवेल निर्माण कार्य संपन्न हो गया है। जिसका उद्घाटन आज चेयरमैन डॉ इरा श्रीवास्तव के कर कमलों से पूरे विधि विधान से किया गया।
विधिवत पूजा, अर्चना के साथ शुरू हुए इस उद्घाटन कार्यक्रम पूजा पर बैठी चेयरमैन एवं चेयरमैन पुत्र कपिल श्रीवास्तव ने ईश्वर आराधना की। वैदिक मंत्रोच्चार से आसपास का वातावरण भक्तिमय हो गया।
चेयरमैन ने कहा कि गंगोत्री नगर मोहल्ले में बने इस सम्प वेल की मदद से जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी। उद्घाटन के दौरान वर्षों से जलभराव की समस्या से जूझ रहे वार्डवासियों में खुशी की लहर देखने को मिली।
इस अवसर पर नाथ गुप्ता, गोपीनाथ गुप्ता, अमित श्रीवास्तव 'जुग्गी", दुर्गेश वर्मा, नीरज रस्तोगी, उमेश, अमरदीप मौर्या, विशाल शुक्ला, जितेंद्र वर्मा, अभय सक्सेना समेत नगर पालिका परिषद कर्मचारी एवं मोहल्लावासी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments