Breaking

मंगलवार, 18 जुलाई 2023

विधायक सौरभ सिंह 'सोनू' ने किया खीरी जिले में दो हेल्थ एटीएम और रैन बसेरे का शुभारंभ

सीएचसी मितौली और सीएचसी बेहजम में विधायक निधि से लगवाए हेल्थ एटीएम, 98 जांचों का मिलेगा फायदा

लखीमपुर खीरी। सीएचसी मितौली और सीएचसी बेहजम पर अब हेल्थ एटीएम के जरिए आम जनमानस अपनी जांच करा सकेगा। दोनों ही स्थानों पर हेल्थ एटीएम का शुभारंभ मंगलवार को कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू द्वारा किया गया। इस दौरान सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता और एसीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


हेल्थ एटीएम के शुभारंभ अवसर पर कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार गांव-गांव तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए काम कर रही है। उनकी निधि से लगाए गए हेल्थ एटीएम मितौली और बेहजम की जनता के साथ ही आसपास रहने वाले आम लोगों को भी अपनी सेवाएं देगा। जिससे डॉक्टर्स को बीमारी समझने में मदद मिलेगी और वह मरीजों का बेहतर इलाज कर पाएंगे। साथ ही उन्होंने सीएचसी मितौली पर रेन बसेरे व विश्राम स्थल की भी शुरुआत की। जिससे न सिर्फ आम जनमानस बल्कि आशा बहुओं को भी लाभ मिलेगा। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार स्वास्थ्य क्षेत्र में आगे बढ़कर काम कर रही है जिसका फायदा आज आम जनमानस को मिल रहा है।

सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि मितौली और बेहजम सीएचसी पर हेल्थ एटीएम का शुभारंभ हो गया है। पूरे जनपद में चयनित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे। इसके लिए जनपद के सभी विधायकों ने अपना पूरा सहयोग दिया है और इसी के चलते स्वास्थ्य विभाग द्वारा 15 हेल्थ एटीएम खरीदे गए हैं। जिसका सीधा फायदा जिले की आम जनता को मिलेगा। 98 जांचें हेल्थ एटीएम के माध्यम से हो सकेगीं और प्रशिक्षित चिकित्सकों से उनका इलाज भी संभव होगा। एक-एक करके जल्द ही सभी हेल्थ एटीएम को उनके चयनित स्थानों पर लगाए जाएंगे, जिसकी शुरुआत हो चुकी है। पलिया सीएचसी पर लगाए गए हेल्थ एटीएम के बाद सीएचसी मितौली और सीएचसी बेहजम में भी हेल्थ एटीएम शुरू हो गया है और जल्द ही बचे हुए स्थानों पर भी हेल्थ एटीएम की शुरुआत कर दी जाएगी। इस दौरान सीएचसी मितौली अधीक्षक डॉ देवेंद्र सिंह व सीएचसी बेहजम अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments