Breaking

मंगलवार, 18 जुलाई 2023

श्री राम कथा एवं पर्यावरण सुरक्षा यज्ञ का साप्ताहिक आयोजन लखीमपुर में 27 जुलाई से

अखिल भारतीय श्री राम नाम जागरण मंच के तत्वावधान में आयोजित होगा यह साप्ताहिक कार्यक्रम

लखीमपुर। अखिल भारतीय श्री राम नाम जागरण मंच के तत्वावधान में आगामी 27 जुलाई से श्री राम कथा एवं पर्यावरण सुरक्षा यज्ञ युक्त अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जागरण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित निर्मल शास्त्री के संयोजन में  स्थानीय एलआरपी चौराहे के निकट हरनाम वाटिका में आयोजित हो रहे इस साप्ताहिक आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्रा 'टेनी' एवं क्षेत्रीय विधायक योगेश वर्मा अपनी गरिमामयी उपस्थिति से आयोजकों का उत्साहवर्धन करेंगे। श्री राम कथा ज्ञान गंगा की अविरल धारा श्री रामकथा के सरल एवं सरस गायक संत रमेश भाई शुक्ला के श्रीमुख से पूरे सप्ताह प्रतिदिन सायं 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक बहेगी। 
उक्त जानकारी आयोजन समिति एवं शहर के प्रमुख समाजसेवी राजीव रत्न खरे ने एक विज्ञप्ति में दी। श्री खरे एवं राम परिवार मित्रमण्डली ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि सावन के पावन महीने में शहर में आयोजित हो रहे इस धर्म ज्ञान यज्ञ में उपस्थिति दर्ज करवाते हुए कार्यक्रम को सफल बनायें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments