Breaking

गुरुवार, 27 जुलाई 2023

प्रयागराज / उपभोक्ता ने लगाया बिजली विभाग के कर्मचारी के ऊपर अवैध वसूली का आरोप

जनपद प्रयागराज थाना थरवई क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा मनेथूं में एक मामला प्रकाश में आया है कि गरीब मजदूर कमलेश कुमार बिंद पुत्र स्वर्गीय रामजियावन अपनी गरीबी हालात में जीवन यापन कर रहा था सन 2018 में सरकार की थोड़ी सी कृपा का पात्र हुआ उसे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत आवास व प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के अंतर्गत निःशुल्क बिजली कनेक्शन प्राप्त हुआ लेकिन मीटर लगने के बाद कोई रसीदबिजली विभाग के द्वारा कमलेश कुमार को नहीं दी गई जिससे कमलेश काफी परेशान था कई बार  फूलपुर उपकेंद्र के जेई से कमलेश कुमार ने इस प्रकरण को लेकर बातचीत की लेकिन किसी के कान में जूं तक नहीं रेंगी उधर मीटर रीडर समय समय से बिजली के बिल के नाम पर धन उगाही करते रहे जब उपभोक्ता अपनी  बिजली बिल रसीद मांगता तो बाद में मिल जाएगी कह कर टाल देते थे आखिर 3.7 .2023 को जब मीटर रीडर बिजली का बिल निकालने के लिए पैसा मांगने लगा तो  उपभोक्ता ने बिजली बिल रसीद की मांग की जिससे दोनों पक्षों में कहासुनी हुई जिसको लेकर नाराज बिजली कर्मी ने अनाप-शनाप बकते हुए एफ आई आर दर्ज कराने की धमकी देते हुए चला गया
जहां योगी जी की सरकार भ्रष्टाचार को समाप्त करने में दिन रात लगी हुई है वही ऐसे भ्रष्ट कर्मचारी माननीय जीके मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं ना जाने कब इन  पर कार्यवाही होगी अवश्य ही यह जांच का विषय है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments