Breaking

बुधवार, 19 जुलाई 2023

एग्रीकल्चर टूरिज्म के तहत प्रदेश के हर जिले के एक गांव को फार्मर टूरिस्ट बनाया जायेगा-मंत्री जयवीर सिंह

प्रतापगढ़। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के मंत्री जयवीर सिंह जी ने आज कालाकांकर में आयोजित माँ गंगा आरती कार्यक्रम में सम्मिलित हुये एवं माँ गंगा की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र व पार्टी के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह ने किया। उसके उपरान्त मंत्री जी कृषि विज्ञान केन्द्र ऐंठू में आयोजित किसान गोष्ठी सम्मेलन कार्यक्रम में सम्मिलित हुये। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र, जिला प्रभारी नागेन्द्र रघुवंशी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व किसान बन्धु उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री जयवीर सिंह, केन्द्र की अध्यक्षा राजकुमार रत्ना सिंह, केन्द्र के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ए के श्रीवास्तव आदि गणमान्य लोगों ने स्व0 राजा दिनेश सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जी ने कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र ऐठू भूमि सुधार, कृषि उन्नयन, किसानों तथा महिलाओं की आय बढ़ाने में बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य किया है। उन्होने कहा कि एग्रीकल्चर टूरिज्म के तहत प्रदेश के हर जिले के एक गांव को फार्मर टूरिस्ट बनाया जायेगा और उसे डेवलपमेन्ट कर पर्यटन के रूप में जोड़ने का कार्य किया जायेगा। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में भारत अपनी मूल संस्कृति, मूल सांस्कृतिक धरोहर, मूल विरासत को संजो करके अपने मूल संस्कृति से जुड़ते हुये देश का विकास आगे कर सके इसके लिये निरन्तर रूप से प्रयास किये जा रहे है और इसके लिये तमाम योजनायें संचालित की जा रही है। पर्यटन विकास के लिये जो भी योजनाओं आयेंगी उसमें कहीं भी प्रतापगढ़ पीछे नही छूटेगा। उन्होने जनपद मैनपुरी तथा प्रतापगढ़ को संयुक्त रूप से मिलकर प्रदेश के लिये नई योजनाओं का कार्यान्वयन कराने की बात कही। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश को सांस्कृतिक रूप से अपनी धरोहर को संरक्षित व सुरक्षित करने के लिये, अपनी विरासत को सवंर्धित करने के लिये उत्तर प्रदेश सरकार सतत् रूप से संकल्पबद्ध है। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश अकेला ऐसा राज्य है जहां पर पिछले नवरात्रि के दिनों में सरकार की तरफ से मन्दिरों में नवरात्रि का भजन कीर्तन करने का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश पहला ऐसा राज्य है जहां पर रामनवमी के दिन सरकारी स्तर पर 24 घंटे मन्दिरों पर अखण्ड रामायण कराने का कार्य किया गया।केन्द्र की अध्यक्षा राजकुमारी रत्ना सिंह जी ने वैज्ञानिकों, अधिकारियों तथा किसानों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया और कहा कि जनपद प्रतापगढ़ उद्योग के मामले में पिछड़ा है, किसान केवल कृषि की नयी एवं आधुनिक तकनीकियों को अपनाकर अपनी आय बढ़ा सकते है इसके लिये कृषि विज्ञान केन्द्र सदैव उनके साथ कार्य करता रहेगा। महिलाओं को आपस में समूह बनाकर छोटे उद्योग स्थापित करने के लिये प्ररित किया।केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं हेड डॉ ए के श्रीवास्तव ने कृषि विज्ञान केन्द्र से प्रशिक्षण प्राप्त सभी पूर्व प्रशिक्षार्थी एवं किसानों का स्वागत करते हुये कृषि विज्ञान केन्द्र की तकनीकियों व कार्यो को बताया, साथ ही कहा कि इस सम्मेलन का उद्देश्य प्रशिखण प्राप्त किसानो को अपनी कृषि से सम्बन्धित जानकारी को नवीनतम तकनीकियों को अपडेट करने के लिये है तथा जो जानकारी यहां से दी जाती है उसको अधिकतम किसानों तक पहुॅचाने का आवाहन किया। तकनीकी सत्र में पूर्व प्रशिक्षार्थियों ने अपने अनुभव को मंच से साझा किया तथा वैज्ञानिकों से अपने समस्याओं का समाधान पूछा। कार्यक्रम का संचालन भाष्कर शुक्ला ने किया तथा डॉ नवीन कुमार सिंह ने आये हुये अतिथियों व किसानों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र के अवधेश कुमार सिंह, स्वाती, दीपक दूबे, महेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, डॉ रणजीत सिंह, यतेन्द्र कुमार, विनोद चौरसिया, रामचन्द्र, जुगुल किशोर, जी आर पटेल, रविशंकर, अरूण शुक्ला तथा राजभवन के प्रबन्धक डॉ घनश्याम यादव, डॉ विनय सिंह, मनीष सिंह, अनूप सिंह, एस पी सोनकर, महेन्द्र सिंह फौजी, पवन गौतम, संतोष शुक्ला, डिम्पू जायसवाल, गुड्डू पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments