फूलपुर। फूलपुर ताजिया कमेटी के अध्यक्ष बलागत हुसैन उर्फ बल्लन भाई ने बताया कि एक तो फूलपुर थाने पर ताजियादारो की बैठक का थाने वालों की कोई मंशा ना मिली तो एसीपी मनोज कुमार सिंह से निर्देश करने पर मंगलवार की तिथि मिली। उस पर ना एसडीएम, ना एसीपी, ना एसएचओ,ना एसडीओ विद्युत मात औपचारिकता निभाई गई। कुछ देर में ही एकत्रित लोगों ने बहिष्कार कर दिया। मात्र द्वितीय एसएचओ पंकज शर्मा ही मौजूद रहे। बता दें कि पहली बार मीडिया को इस महत्वपूर्ण बैठक से दूर रखा गया। फिलहाल काफी लोग बिना कोई समस्या बताएं बैठक छोड़कर चले गए साथ ही ताजिया कमेटी के अध्यक्ष बल्लन भाई भी अपनी समस्याएं ना रख पाने से क्षुब्ध हो कर चल दिए। अंततः पीस कमेटी की बैठक अधूरी छोड़ लोग चलते बने।
बुधवार, 19 जुलाई 2023
ना एसडीएम ना सीओ ना इंस्पेक्टर, पीस कमेटी की बैठक टांय टांय फिस

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments