Breaking

बुधवार, 19 जुलाई 2023

ना एसडीएम ना सीओ ना इंस्पेक्टर, पीस कमेटी की बैठक टांय टांय फिस

फूलपुर। फूलपुर ताजिया कमेटी के अध्यक्ष बलागत हुसैन उर्फ बल्लन भाई ने बताया कि एक तो फूलपुर थाने पर ताजियादारो की बैठक का थाने वालों की कोई मंशा ना मिली तो एसीपी मनोज कुमार सिंह से निर्देश करने पर मंगलवार की तिथि मिली। उस पर ना एसडीएम, ना एसीपी, ना एसएचओ,ना एसडीओ विद्युत मात औपचारिकता निभाई गई। कुछ देर में ही एकत्रित लोगों ने बहिष्कार कर दिया। मात्र द्वितीय एसएचओ पंकज शर्मा ही मौजूद रहे। बता दें कि पहली बार मीडिया को इस महत्वपूर्ण बैठक से दूर रखा गया। फिलहाल काफी लोग बिना कोई समस्या बताएं बैठक छोड़कर चले गए साथ ही ताजिया कमेटी के अध्यक्ष बल्लन भाई भी अपनी समस्याएं ना रख पाने से क्षुब्ध हो कर चल दिए। अंततः पीस कमेटी की बैठक अधूरी छोड़ लोग चलते बने।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments