Breaking

गुरुवार, 27 जुलाई 2023

वाराणसी / दुर्गाकुंड स्थित कूष्मांडा मंदिर पहुंचे सिद्धू, मां को किया साष्टांग प्रणाम

● दुर्गाकुंड स्थित कूष्मांडा मंदिर पहुंचे। मां को साष्टांग प्रणाम किया। विधि-विधान से दर्शन-पूजन के साथ बेटी व पत्नी के साथ मंदिर के बरामदे में बैठकर कुछ देर ध्यान किया।

वाराणसी नवजोत सिंह सिद्धू मंगलवार को सपरिवार बनारस आए थे। पहले दिन उन्होंने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम, अन्नपूर्णा मंदिर व शक्तिपीठ विशालाक्षी मंदिर में दर्शन-पूजन किया था. धर्मनगरी काशी में मेरी यह यात्रा पूरी तरह निजी और धार्मिक है। पत्नी कैंसर की मरीज हैं और उनकी प्रबल इच्छा थी कि बाबा विश्वनाथ व मां विशालाक्षी देवी का दर्शन-पूजन करें। इसलिए पत्नी व बेटी के साथ यहां आया हूं।कांग्रेस नेता ने कहा कि मेरी मां हिंदू थीं और मैं भी मां दुर्गा का भक्त हूं, मेरी गुरु मां हैं। पत्रकारों ने जब राजनीति पर सवाल किया तो किनारा कर लिया। कांग्रेस के प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू से होटल में जाकर मुलाकात की। परिवार का कुशलक्षेम लिया। देरतक परिवार के बारे में एक दूसरे से बातचीत की।कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि राजनीति को लेकर कोई बात नहीं हुई। लेकिन पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने जाते- जाते यह जरूर कहा कि अजय आप लोकसभा चुनाव लड़ोगे तो हम वादा करते हैं तीन दिन काशी में रहकर आपका प्रचार प्रसार करूंगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments