Breaking

सोमवार, 17 जुलाई 2023

प्रयागराज / किशोर छात्र के साथ धोखाधड़ी करके ठगों ने एटीएम से उड़ाए पैसे

प्रयागराज तेलियरगंज क्षेत्र में कोचिंग के लिए पैसे निकालने गए किशोर आर्यन त्रिपाठी जब एटीएम से पैसे निकालने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में पहुंचे जो कि प्रयागराज तेलियरगंज बाजार सब्जी मंडी के पास स्थित है तो एटीएम के अंदर 2 लोग उनके साथ घुस गए। एक दो बार थोड़ा सा आर्यन त्रिपाठी ने उनको बाहर रहने के लिए बोला लेकिन वह थोड़ा ढिठाई से उनके साथ ही खड़े रहे, आर्यन त्रिपाठी ने कई बार पैसे निकालने की कोशिश किया पर पता नहीं शायद उन लोगों ने पहले से ही एटीएम में कुछ खुराफात कर रखी थी इस वजह  से पैसे नहीं निकल सके तभी वहां मौजूद एक ठग ने बोला कार्ड लाइए मैं देखता हूं क्या दिक्कत आ रही है और वह कार्ड लेकर के दूसरा कार्ड बदलकर के आर्यन त्रिपाठी को दे दिया। उसके बाद आर्यन त्रिपाठी ने फिर कोशिश किया है और पैसे नहीं निकले तो आर्यन त्रिपाठी जिन्हें नही पता था कि उसका कार्ड बदला जा चुका है वह दूसरा बदला हुआ कार्ड बाहर चले आए। उसके कुछ ही देर बाद आर्यन त्रिपाठी को पता चला उनके अकाउंट से ₹25000 निकाल लिए किसी ने उन्होंने इसकी तुरंत सूचना देकर के कार्ड को ब्लॉक करवाया और पुलिस की मदद से बैंक से जाकर के सीसीटीवी फुटेज निकलवाया तब पता चला कि साथ मौजूद व्यक्तियों ने कार्ड बदल दिया था धोखे से।  मामला तेलियरगंज सब्जी मंडी के पास बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम का है जो कि शिवकुटी थाना क्षेत्र में पड़ता है। शिवकुटी थानाध्यक्ष ने सिपाही भेजकर बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच के सीसीटीवी फुटेज से घटना के साक्ष्य लिए और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए एप्लीकेशन प्रेषित कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments