Breaking

गुरुवार, 27 जुलाई 2023

पं. दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज ( सीबीएसई) लखीमपुर में हुआ मातृभारती का गठन

मुख्य अतिथि के रूप में डॉ कोमल साहा ने बढ़ाया मातृशक्तियों का उत्साह

लखीमपुर। आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सीबीएसई बोर्ड में मातृभारती का गठन किया गया। विद्या भारती द्वारा मातृभारती गठन की आवश्यकता  पर प्राची तिवारी के द्वारा प्रकाश डाला गया। मंचासीन अतिथियों में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रुप में पुलिस अधीक्षक लखीमपुर की धर्मपत्नी डॉक्टर कोमल साहा , विशिष्ट अतिथि सीमा साहनी व विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद सिंह चौहान उपस्थित रहे। मंचासीन अतिथियों का परिचय निधि मिश्रा  ने कराया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बच्चों के विकास में मां की अहम भूमिका विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर महिला थानाध्यक्ष शकुंतला उपाध्याय ने उपस्थित मातृशक्तियों से आग्रह किया की वे भैया बहनों को निडर होना सिखाएं व उन्होंने सरकार द्वारा उपलब्ध निशुल्क नंबरों के विषय में बताया कि इन नंबरों  के माध्यम से आप अपनी किसी भी समस्या का समाधान किस प्रकार कर सकते हैं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने सभा में उपस्थित सभी मातृ शक्तियों से अनुरोध किया कि विद्यालय  के हित में अपने महत्वपूर्ण सुझाव दें जिससे भैया बहनों के सर्वांगीण विकास के लिए ठोस कदम उठाए जा सकें। मुख्य अतिथि के द्वारा मातृभारती का गठन किया गया जिसमें श्वेता सिंह अध्यक्ष, नीलम श्रीवास्तव उपाध्यक्ष , सन्नो तिवारी कोषाध्यक्ष, अमृता चंदेल सह मंत्री व पूनम दिक्षित,शालिनी वर्मा, अंशुल बाजपेई व गीता पांडे को सदस्य के रूप में नामित किया गया। इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सीबीएससी बोर्ड का विजय अग्रवाल  सभागार मातृशक्ति से खचाखच भरा दिखा। कार्यक्रम का संचालन मंदाकिनी मिश्रा ने किया। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ आचार्या रंजीता अवस्थी ने मुख्य अतिथि, सभा में उपस्थित समस्त मातृशक्तियों, भैया बहनों व आचार्य परिवार का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments