Breaking

बुधवार, 19 जुलाई 2023

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा : रोड सेफ्टी के लिए लगा नेत्र चिकित्सा शिविर, एआरटीओ ने बताए सड़क सुरक्षा के गुर

लखीमपुर खीरी। मुख्य सचिव, उप्र शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जनपद खीरी में 31 जुलाई तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा। पखवाड़ा के तृतीय दिवस जनमानस में सड़क सुरक्षा के प्रति  जागरूकता पैदा करने एवं सडक़ दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से बुधवार को प्रातः 11 बजे से अपरान्ह तीन बजे तक परिवहन कार्यालय के रोड़ सेफ्टी अवेयरनेस हाल में स्वास्थ्य शिविर(नेत्र परीक्षण) का आयोजन हुआ।
 
स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य विभाग के डा. मुकेश रस्तोगी एवं डा. साजिद खाॅ के सहयोग से जनपद खीरी के समस्त ट्रक,बस, टैक्सी, ई-रिक्शा यूनियन आदि परिवहन निगम (रोड़वेज) के आये चालकों का नेत्र परीक्षण किया। साथ ही परिवहन कार्यालय में आये हुए ड्राइविंग लाइसेंस आवेदकों का भी नेत्र परीक्षण कराया। 

स्वास्थ्य शिविर में एआरटीओ आलोक कुमार ने अपील की कि सुरक्षित, सुगम यातायात के लिए समस्त वाहन चालक समय पर अपना नेत्र परीक्षण करायें तथा आवश्यकता हो तो चश्मा का प्रयोग करें। सुरक्षित वाहन संचालन में यातायात के नियमों की जानकारी होना जरूरी है, जिससे वाहन चालक स्वयं या अन्य लोगों के जीवन की रक्षा कर सके। वाहन चालक इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि, दो पहिया वाहन संचालन करने के दौरान स्वयं एवं पीछे बैठे व्यक्ति को आईएसआई मार्का का हेलमेट अवश्य पहनें तथा चार पहिया वाहन संचालन के दौरान सीट बेल्ट अवश्य लगायें। वाहन हमेशा नियंत्रित गति एवं अपनी लेन में ही चलायें। वाहन संचालन के दौरान नशे एवं मोबाइल फोन का कतई प्रयोग न करें। शहर एवं उनके आस-पास के क्षेत्रों में लग रहे मार्गो पर भारी जाम की समस्या पर भी चर्चा की तथा वाहन चालकों को सुझाव दिये गए जिससे मार्ग पर अकारण जाम की स्थिति न पैदा हो।
 
स्वास्थ्य शिविर में रोड़वेज(उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम), ट्रक,बस, टैक्सी, ई-रिक्शा यूनियन के चालकों, परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल के चालक, सिपाहियों, कार्यालय सुरक्षा कर्मी (होमगार्डस) तथा कार्यालय में आये हुए ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदकों द्वारा स्वास्थ्य शिविर(नेत्र शिविर) में नेत्र परीक्षण कराया। स्वास्थ्य शिविर में 95 चालकों, सिपाहियों द्वारा नेत्र परीक्षण कराया गया। 

उक्त के अतिरिक्त कार्यक्रम में एआरटीओ आलोक कुमार, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक मुकेश महरोत्रा, सम्भागीय निरीक्षक(प्राविधिक) पंकज तथा समस्त कार्यालय कार्मिक उपस्थित हुये। एआरटीओ आलोक कुमार ने उपस्थित लोगो को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई तथा कार्मिकों द्वारा चालकों, आवेदकों को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी पेम्फलेट्स, स्टीकर्स व हैंडबिल वितरित किए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments