Breaking

गुरुवार, 20 जुलाई 2023

मारपीट गाली गलौच व टॉर्चर ,ज्योति मौर्या की जेठानी पति से हुईं अलग

लखनऊ।बरेली में तैनात देश की चर्चित पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या और उनके पति सफाईकर्मी आलोक मौर्या के विवाद में रोजाना नई बातें सामने आ रही हैं।ज्योति मौर्या और आलोक मौर्या विवाद के बीच उनके परिवार से एक और खबर सामने आई है।ज्योति की जेठानी टीचर शुभ्रा मौर्या अपने पति से अलग रह रही हैं।इस बात की पुष्टि खुद शुभ्रा ने की है। शुभ्रा का कहना है कि उनके साथ भी ज्योति की तरह धोखाधड़ी हुई है।वह भी आलोक के परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने जा रही हैं।शुभ्रा का कहना है कि मेरे हसबैंड विनोद मौर्या ड्रिंक पीकर मुझसे मारपीट करते हैं। 2018 में भी मैंने इन लोगों के खिलाफ स्डैंड लिया था पर मेरी एफआईआर फाइल नहीं हो पाई। 10 जुलाई को मुझे जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद मैंने एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन कहीं लिखी नहीं गई।इसके बाद 15 जुलाई को मुझे फिर से 112 डायल करना पड़ा,क्योंकि मेरे हसबैंड और उनके परिजनों ने यहां आकर हंगामा किया था।शुभ्रा का कहना है कि पुलिस आई और समझा कर चली गई।मेरे पति को साथ लेकर भी गए थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments