● सीएम ग्रामोद्योग रोजगार योजना, पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत....
● गत पाँच वर्ष में स्थापित, निरन्तर कार्यरत न्यूनतम पूँजी निवेश पर अधिकतम रोजगार प्रदान अच्छी इकाईया होगी सम्मानित, आवेदन आमंत्रित
लखीमपुर खीरी 26 जुलाई। उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना / प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत विगत पाँच वर्ष में स्थापित एवं निरन्तर कार्यरत कम से कम चार अच्छी इकाईयों को जिनके द्वारा न्यूनतम पूँजी निवेश पर अधिकतम रोजगार प्रदान किया गया है, उन्हें पुरस्कृत किए जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे, जिसके कम में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय जिला पंचायत परिसर (पूर्व एआरटीओ आफिस) लखीमपुर-खीरी में प्राप्त आवेदन पत्रों से सम्बन्धित उद्यमी 31 जुलाई को प्रातः 12.30 बजे जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, राजापुर लखीमपुर खीरी में उपस्थित होकर साक्षात्कार में समस्त मूल प्रपत्रों सहित प्रतिभाग करना सुनिश्चित करे। उक्त आशय की जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी दिनेश श्रीवास्तव ने दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments