लखीमपुर। भारतीय दर्शन एवं संस्कृति पर आधारित "भारतीय परिधान प्रतियोगिता" का आयोजन भारत विकास परिषद की संस्कृति शाखा, लखीमपुर खीरी द्वारा आर०डी०पब्लिक स्कूल, बेहजम रोड, लखीमपुर में संपन्न किया गया। दो वर्गों में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में 29बच्चों ने सहभागिता की।
भारतीय संस्कृति, धार्मिक आस्था और विविध वेषभूषा को दर्शाती इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अनेक स्वरूपों में अपनी प्रस्तुतियां कीं। भारत माता, महादेव शिव, श्रीकृष्ण, राधा, सुदामा, मीरा, सब्जीवाला, राक स्टार, चिकित्सक, सैनिक, परी, दुल्हा-दुल्हन, नर्स आदि विभिन्न स्वरूपों में स्वयं को बच्चों ने प्रस्तुत किया। नर्सरी से कक्षा एक तक बाल समूह एवं कक्षा दो से कक्षा पांच तक जूनियर समूह में प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। निर्णायक की भूमिका का निर्वहन नारायण प्रकाश सक्सेना व निधि गुप्ता द्वारा किया गया। उक्त प्रतियोगिता संस्था अध्यक्ष आर्येन्द्र पाल सिंह की अध्यक्षता, महिला संयोजिका वर्षा सक्सेना के संयोजन व पूर्णिमा इन्द्र के मार्गदर्शन में सम्पादित हुयी। निर्णयोंपरान्त बाल समूह में कामाख्या शुक्ला को प्रथम, युवराज मिश्रा को द्वितीय एवं माही कनौजिया को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार जूनियर समूह में कृष्णा मिश्रा को प्रथम, राघव धवन को द्वितीय व श्रेया तिवारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।अनन्या पटेल को विशेष सांत्वना पुरस्कार मिला।
कार्यक्रम में अध्यक्ष आर्येन्द्र पाल सिंह, नवीन सक्सेना, अनुज शुक्ला, नारायण प्रकाश सक्सेना, दुर्गेश गुप्ता, सचिव रूपाली शुक्ला, वर्षा सक्सेना, पूर्णिमा इन्द्र, नीलम गुप्ता, निधि गुप्ता, माला शास्त्री सहित आर०डी०पब्लिक स्कूल के प्रबन्ध तंत्र, वुशरा, डाली वर्मा, ज्योति, नीलम, मीना आदि शिक्षिकाओं की सक्रिय सहभागिता रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments